Golf Ground Dhanbad Jharkhand | धनबाद गोल्फ ग्राउंड

Golf Ground Dhanbad का नजारा

Golf Ground Dhanbad

का नजारा अब बिलकुल बदला चुका हैं, देखने से लगेगा ही नही कभी ये गोल्फ ग्राउंड था या फिर कभी यहाँ लोग घुमने के लिए भी आयेंगे। एकदम रौनक ही बदल चुकी हैं गोल्फ ग्राउंड धनबाद का, आप कभी भी पधार सकते हैं।

पहले आपने गोल्फ ग्राउंड धनबाद में देखा होगा की जमीन बंजर होगी चारो तरफ धुल मिटटी थी लेकिन अब इसका सौन्दर्यकरण कर  दिया गया है और थोड़ा बहुत काम बचा हुआ है जिसपर फ़िलहाल काम धीरे धीरे चल रही है।

 

Golf Ground Dhanbad | गोल्फ ग्राउंड धनबाद
 
 
 
ये आप ऊपर देख सकते हैं गोल्फ ग्राउंड धनबाद की कुछ पुरानी तस्वीर पूरा समतल दिख रहा होगा एकदम खाली खाली यहाँ पर पहले फुटबॉल, क्रिकेट, दौड़, कोई बड़ा कार्यक्रम हो, किसी चीज का शिविर लगाना हो, गाड़ी का टेस्ट ड्राइव लेना हो, बड़ा कोई भी स्कूल  के बच्चो का प्रतियोगिता हो, सब यहीं होता था और कुछ समय पहले तक भी यही सब यही रहा था।
 

 

 
अब आपको गोल्फ ग्राउंड धनबाद में बहुत सी चीजे देखने को मिलेगी नीचे लिस्ट दी गई है
  • यहाँ पर जोगिंग ट्रेक बनाया गया है जहाँ पर सुबह के वक्त बड़े comfortable तरीके से जोगिंग कर सकते हैं
  • गोल्फ ग्राउंड धनबाद में आपको स्केटिंग करने के लिए आपको अलग से स्केटिंग जोन (Skating Zone) मिल जायेगा।
  • छोटे छोटे बच्चो को खेलने के लिए  अलग Play Zone  बनाया गया है।
  • यहाँ जिम भी बनाया गया है, योगा करने के लिए अलग से प्लेटफार्म बनाया गया है मेडिटेशन करने के लिए अलग से जगह बनाई गई है 
  • कुछ green जोन भी बनाये गये हैं जहाँ पर आपको सिर्फ हरे भरे घास छोटे छोटे पेड़ पौधे देखने को मिलेंगे।
  •  इसमें आपको (Deluxe Bathroom) डीलक्स शौचालय भी  देखने को मिलेगागर किसी को emergency में हल्का होना हो
  • इसमें बच्चो के लिए बहुत झूले वैगरह भी लगाईं है
 
 
Golf Ground Dhanbad latest photo
  
 
 
 
Golf Ground Dhanbad latest photo
 

 

 
धनबाद गोल्फ ग्राउंड में क्या क्या है?
 
 
Advertisement
0 0 votes
Article Rating
0 0 votes
Article Rating

Leave a Reply

0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x
%d bloggers like this: