Yellow Fungus क्या है और कैसे होता है?
Yellow Fungus आपको कोरोना के ठीक हुए मरीज में ही देखने को मिलगी, इसके होने का मुख्य कारण पेशेंट का बेहद कमजोर इम्युनिटी सिस्टम है।और जब जिस किसी को भी कोरोना होता है, खासकर कमजोर इम्युनिटी वर्ग वाले लोगों को तब उसका इम्युनिटी और कमजोर हो जाता है। Yellow Fungus (पिला फंगस) covid पेशेंट पर हमला करता है और जिसका इम्युनिटी कमजोर होता है उस पर तो और तेजी से ये हमला करता है। और जिस कोरोना मरीज को एशट्रॉयड drug अधिक मात्रा में दिया जा जाता है, जिससे Yellow Fungus ज्यादा होने की संभावना रहती है।
Yellow Fungus बाकि दो फंगसो से बिल्कुल अलग है इससे पहले जो कोरोना मरीज में ब्लैक फंगस और white फंगस पाया गया था।