Yellow Fungus in Hindi | Yellow fungus के Symptom | Yellow फंगस क्या है?

Yellow Fungus क्या है और कैसे होता है?

Yellow Fungus in Hindi | Yellow fungus के Symptom | पीला फंगस क्या है?

Yellow Fungus आपको कोरोना के ठीक हुए मरीज में ही देखने को मिलगी, इसके होने का मुख्य कारण पेशेंट का बेहद कमजोर इम्युनिटी सिस्टम है।और जब जिस किसी को भी कोरोना होता है, खासकर कमजोर इम्युनिटी वर्ग वाले लोगों को तब उसका इम्युनिटी और कमजोर हो जाता है। Yellow Fungus (पिला फंगस) covid पेशेंट पर हमला करता है और जिसका इम्युनिटी कमजोर होता है उस पर तो और तेजी से ये हमला करता है। और जिस कोरोना मरीज को एशट्रॉयड drug अधिक मात्रा में दिया जा जाता है, जिससे Yellow Fungus ज्यादा होने की संभावना रहती है।

Yellow Fungus बाकि दो फंगसो से बिल्कुल अलग है इससे पहले जो कोरोना मरीज में ब्लैक फंगस और white फंगस पाया गया था। 

Yellow Fungus के मुख्य लक्षण क्या क्या है?

  1. सबसे पहला इसका जो लक्षण है वो है आलसपन किसी भी काम में उस मरीज को मन नही लगता है, और काम करने में एकदम दिल न लगना।
  2. Yellow Fungus में आपका शरीर का वजन बहुत तेजी से घटता है। 
  3. खाने की क्षमता कम हो जाना, भूख का एकदम मिट जाना, आपको खाने का मन नहीं लगना।
  4. आँखों के नीचे लाल धब्बे जैसा दिखने लगता है, और उससे मवाद का रिसते रहना। 
  5. इसमें शरीर के अंदर घाव हो जाता है उसे ठीक होने में बहुत ज्यादा वक्त लग जाता है।
  6. आपके शरीर के अंदर के cell धीरे धीरे मरने लगती है।
  7. इसमें आँख किसी किसी की बंद हो जाती है खुलती है और कभी कभी बंद ही रहती है।
  8. लगातार ब्लीडिंग होती रहती है और अधिकांश केस में नाक से वो भी ब्लैक रंग के पदार्थ के रूप में। 

Yellow Fungus का इलाज (Treatment) क्या है?

  1. इसका पहला जो इलाज है ये है एक इंजेक्शन है जिसका नाम है Amphotericin B Injection ये एक तरह के एंटी फंगल दवा है, जिसे अभी सभी फंगस मरीजों को दिया जा रहा है।
  2. घर के आसपास साफ सफाई जरुर रखे, खास करके जहाँ कोरोना मरीजों के आसपास
  3. ख़राब खाने का इस्तेमाल एकदम भी न करे, कुछ दिन का रखा हुआ खाना खास करके फ्रीज़ में रखा हुआ खाना तो बिलकुल न खाएं
  4. आप कोशिश करे कि आप ज्यादा से ज्यादा एक दिन में पानी पिए
  5. आपको जो पानी पीते हैं उसे उबाल करके ही पीना चाहिए
  6. शरीर का इम्युनिटी बढ़ाने के लिए healthy खाना खाए
  7. सुबह थोड़ा बहुत टहले और ज्यादा से ज्यादा लम्बी साँसे लेने की कोशिश करे खास करके सुबह के वक्त में

Anshuman Choudhary

I live in Jharia area of ​​Dhanbad, I have studied till Intermediate only after that due to bad financial condition of home I started working, and today I work and write post together in free time............