Sanjay Dutt Biography in Hindi | संजय दत्त का जीवनी

संजय दत्त का जीवन परिचय : Sanjay Dutt Biography in hindi

संजय दत्त (Sanjay Dutt) को बॉलीवुड इंडस्ट्री के खलनायक माने जाते है, और है भी। संजय दत्त 1960s दशक के महशूर अभिनेता और अभिनेत्री सुनील दत्त और नरगिस के बेटे है। इनके पिता पुराने दौर के बहुत ही चर्चित अभिनेता रह चुके है। साथ में इनकी माँ भी मशहूर अभिनेत्री रह चुकी है। पर अफसोस इनकी माताजी का निधन बहुत ही जल्द हो गई थी। इनकी माता का निधन साल 1981 में कैंसर कि वजह से हो गई थी। उसके बाद से संजय दत्त को नशे की लत लग गई ये देख पिता ने उसे अमेरिका भेज दिया। संजय दत्त ने अपने जीवन काल में अभी तक 3 शादियाँ की है इनकी पहली पत्नी कि मौत हो चुकी है। संजय दत्त फिल्म इंडस्ट्री में बड़े आसानी से घुस गए क्योंकि इनके पिता सुनील दत्त खुद एक मशहूर अभिनेता के साथ साथ producer भी थे।

जिस वजह से संजय दत्त को बॉलीवुड इंडस्ट्री में जगह बड़े ही आसानी से मिल गई। शुरुआती दौर में थोड़ा मुश्किलों का सामना जरूर करना पड़ा, लेकिन आज के दौर मे कुछ लोग बॉलीवुड इंडस्ट्री में घुसने के लिए संघर्ष करते है पहले के जमाने में उतना नहीं था।

संजय दत्त का असली नामसंजय बलराज दत्त
संजय दत्त का जन्म29 जुलाई सन्न 1959
उम्र63 साल (2022)
जन्मस्थानमुंबई, महाराष्ट्र में
संजय दत्त के पिता का नामसुनील दत्त (बलराज दत्त)
संजय दत्त के माताजी का नामनरगिस दत्त
संजय दत्त की बहननम्रता दत्त और प्रिया दत्त
संजय दत्त के भाईभाई नहीं है
संजय दत्त के पिता क्या करते थेअभिनेता, Producer और नेता थे
संजय दत्त की माताजी क्या करती थीअभिनेत्री थी
Sanjay Dutt father’s death date25 मई 2005 को हुई
Sanjay Dutt mother’s death date1981 को हुआ
संजय दत्त की पत्नी का नाम1. रिचा शर्मा (1987), 2. रिया पिल्लई (1998), 3. मान्यता (2008)
संजय दत्त के बच्चे3 बच्चे हैं
संजय दत्त के बेटे का नाम1. शाहरान दत्त (मान्यता से)
संजय दत्त की बेटी का नाम1. त्रिशाला दत्त (रिचा शर्मा से), 2. इकरा दत्त ( मान्यता से)
संजय दत्त की शिक्षास्नातक (Graduation)
संजय दत्त के दादा का नामदीवान रघुनाथ दत्त
संजय दत्त के दादी का नामकुलवंती दत्त
संजय दत्त के चाचा के नामसोमदत्त
Sanjay Dutt address
Sanjay Dutt Biography in Hindi

संजय दत्त का जन्म, परिवार व शिक्षा : Sanjay Dutt birth, family & education

संजय दत्त का जन्म 29 जुलाई सन् 1959 को महाराष्ट्र के मुंबई में हुआ। संजय दत्त के पिता का नाम सुनील दत्त और माता का नाम नरगिस है। इनके माता-पिता सुनील दत्त और नरगिस कई फिल्मों में काम कर चुके हैं। संजय दत्त तीन भाई बहन है जिनमें पहला संजय दत्त उसके बाद बहन नम्रता दत्त और प्रिया दत्त है। उस दौर की सबसे बड़ी अंतर धार्मिक शादी सुनील दत्त और नरगिस की थी। उस समय किसी अभिनेता ने अन्तर धार्मिक शादी नही की, जिसका प्रचलन सुनिल दत्त ने शुरू की। संजय दत्त का असली नाम संजय बलराज दत्त है फ़िल्म में आने के बाद अपने पिता की ही तरह इन्होने भी अपना नाम सिर्फ संजय दत्त रख लिया।

संजय दत्त की बहन नम्रता दत्त की शादी कुमार गौरव से हुई यह भी अभिनेता राजेंद्र कुमार के सुपुत्र है। और यह भी कई फिल्मों में काम कर चुके हैं, नम्रता और कुमार गौरव की दो बेटियां हैं जिसका नाम सांची और सिया है। सांची पेशे से एक डिजाइनर है, सांची का विवाह कमाल अमरोही के पोते बिलाल अमरोही से हुआ। सिया का विवाह आदित्य से हुआ है जो एक बिजनेसमैन है। सुनील दत्त की दूसरी बेटी प्रिया दत्त कांग्रेस पार्टी की तरफ से लोकसभा सांसद रह चुकी हैं। प्रिया दत्त ने भी एक बिजनेसमैन से शादी की और उनके दो बेटे हैं, जिसका नाम सुमेर और सिद्धार्थ है। अगस्त 2020 में संजय दत्त को सांस लेने में तकलीफ हुई तो एमएलए मुंबई के लीलावती हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टरों को पता लगा कि संजय दत्त को फेफड़े के कैंसर है जो तीसरा स्टेज है। लेकिन उन्होंने इलाज के बाद इससे उबर लिया।

संजय दत्त की शादी

संजय दत्त ने अपने जीवन में तीन शादियां की संजय दत्त की पहली शादी अभिनेत्री रिचा शर्मा से 1987 में हुई। लेकिन 9 साल बाद रिचा शर्मा की ब्रेन ट्यूमर के कारण साल 1996 में मृत्यु हो गई। संजय दत्त की रिचा शर्मा से एक बेटी हुई जिसका नाम त्रिशाला दत्त है जो अपने ग्रांड पैरेंट्स के साथ अमेरिका में रहती है। उसके बाद संजय दत्त ने मॉडल रिया पिल्लई से साल 1998 में शादी की लेकिन संजय दत्त और रिया पिल्लई का शादी ज्यादा वर्षों तक नहीं टिक पाई। और इन दोनों के बीच तलाक हो गया, उसके बाद संजय दत्त ने साल 2008 में मान्यता से शादी की। 21 अक्टूबर 2010 को संजय दत्त जुड़वा बच्चों के बाप बने, जिसमे एक बेटी हुई और एक बेटा हुआ बेटी का नाम इकरा दत्त और बेटे का नाम शाहरान दत्त रखा।

संजय दत्त को नशे की लत कैसे लगी?

संजय दत्त की माता जी का निधन कैंसर की वजह से हुई थी, जिसकी वजह से संजय दत्त को नशे की आदत लग गई और ड्रग्स लेने लगे। इनके पिता इसको सुधारने के लिए टैक्सास भेज दिया लेकिन यह तब भी नहीं सुधरे, उसके बाद इनकी पत्नी रिचा शर्मा की ब्रेन ट्यूमर से मौत हो गई। जिसके बाद अपनी बेटी की कस्टडी के लिए इन्होंने अदालत में जाना पड़ा और अपनी बेटी को अपने पास रखने के लिए कानून से लड़ाई भी लड़ी लेकिन ये केस अदालत में हार गए। और उनकी बेटी अपने ग्रैंड पैरंट्स के साथ अमेरिका जा बसी। संजय दत्त को बहुत ही कम उम्र में सिगरेट पीने की लत गई थी। उनके पिता सुनील दत्त को एहसास हो गया था कि उनका बेटा संजय दत्त बिगड़ रहा है उसके बाद इसके पिता ने उनको पढ़ने के लिए लॉरेंस स्कूल, सनावर (हिमाचल प्रदेश) भेज दिया।

पढ़ाई पूरा होने के बाद ग्रेजुएशन पूरा करने के लिए वापस संजय दत्त मुंबई आ गए। और साथ में फिल्म में भी काम करने की तैयारी शुरू कर दी, संजय दत्त की पहली फिल्म रॉकी थी जिससे डेब्यू किया। जिसको उसके पिता सुनील दत्त ने निर्देशित की थी। उससे पहले संजय दत्त बाल कलाकार के रूप में रेशमा शेरा में काम कर चुके थे। और इस समय तक संजय दत्त को ड्रग्स की लत लग चुकी थी, उस दौर में संजय दत्त को फिल्म से पहचान कब मिली, उन्हें विवादित और गलत कामों से पहचान ज्यादा मिली थी। संजय दत्त को ड्रग्स कि आदत लग चुकी थी उन्हें अमेरिका के टेक्सास में इलाज के लिए भेजा गया, जहां वे करीब 2 साल तक रहे। 2 साल के बाद संजय दत्त मुंबई लौटने के बाद फिर से इन्होंने अपने फिल्मी करियर का सफर शुरू किया।

और और कई फिल्मों में काम किया संजय दत्त की फिल्म “नाम” ने खूब पहचान दिलाई।

फिल्मी करियर की शुरुआत

संजय दत्त ने अपने अभिनय करियर की शुरुआत 1981 में फिल्म ‘रॉकी’ से की, जिसे उनके पिता सुनील दत्त ने निर्देशित किया था। हालांकि, उन्हें असली पहचान 1990 के दशक में मिली, जब उन्होंने ‘साजन’ (1991), ‘खलनायक’ (1993), ‘वास्तव’ (1999) और ‘मुन्ना भाई एमबीबीएस’ (2003) जैसी हिट फिल्मों में अभिनय किया।

कानूनी विवाद और संघर्ष

संजय दत्त के पास अधिक मात्रा में नशे का पदार्थ रखने के जुर्म में गिरफ्तार किया गया, सुनील दत्त के अथक प्रयासों के बाद संजय दत्त को करीब डेढ़ महीने सजा काटने के बाद उन्हें रिहाई मिली। जब संजय दत्त जेल गए थे उससे पहले उनकी एक फिल्म बन चुकी थी और जेल जाने के बाद उस फिल्म को रिलीज किया गया उस फिल्म का नाम था खलनायक। इस फिल्म में भी संजय दत्त के बहुत बड़ी पहचान दिलाई इस फिल्म में खलनायक के रूप में संजय दत्त ने काम किया जो कि वह तो बेहतरीन काम किया था।

लेकिन साल 1993 के मुंबई बम ब्लास्ट में संजय दत्त को गैरकानूनी रूप और बगैर लाइसेंस के बहुत से हथियार रखने के जुर्म में और जिसके लिए उन्हें टाडा कोर्ट ने दोषी ठहराया और गिरफ्तार कर लिया गया। और कई वर्षों तक इन्हें जेल के चक्कर काटने पड़े और उन्हें सजा भी हुई। उस दरमियान संजय दत्त को बहुत मुश्किलों का सामना करना पड़ा और जुलाई 2007 में उन्हें 6 साल की सजा सुनाई गई। भारत के सर्वोच्च न्यायालय ने 21 मई 2013 को अपने एक निर्णय में उन्हें 1993 में हुए मुंबई बम ब्लास्ट में के मामले में उन्हें 5 साल की कारावास की सजा सुनाई गई। और 2016 में रिहा किया गया, इस दौरान, उन्होंने अपने जीवन के कई कठिन दौरों का सामना किया, जिसमें नशे की लत और कानूनी समस्याएं शामिल थीं।

वह पुणे की यरवदा जेल में रहे और 2016 में अच्छे व्यवहार के कारण रिहा हुए। इस दौरान उन्होंने जेल में 38,000 रुपये कमाए और 450 रुपये लेकर बाहर आए।

पुरस्कार और सम्मान

  • फिल्मफेयर पुरस्कार: ‘वास्तव’ (1999) के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता
  • आईआईएफए पुरस्कार: ‘वास्तव’ के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता
  • स्टार स्क्रीन पुरस्कार: ‘मुन्ना भाई एमबीबीएस’ के लिए सर्वश्रेष्ठ हास्य अभिनेता

“वास्तव” के लिए उन्हें सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का फिल्मफेयर पुरस्कार मिला, और “मुन्ना भाई एम.बी.बी.एस.” के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

जय दत्त ने केजीएफ: चैप्टर 2′ (2022) और ‘शमशेरा’ (2022) जैसी फिल्मों में अभिनय किया है, जिसमें उन्होंने खलनायक की भूमिका निभाई। उनकी आगामी परियोजनाओं में ‘प्रस्थानम 2’ और ‘मुन्ना भाई 3’ शामिल हैं।

उनके जीवन पर आधारित पुस्तक ‘Sanjay Dutt: The Crazy Untold Story of Bollywood’s Bad Boy’ यासिर उस्मान द्वारा लिखी गई है, जो उनके जीवन के अनकहे पहलुओं को उजागर करती है। संजय ने 100 से अधिक फिल्मों में काम किया, जिसमें “साजन”, “खलनायक”, “वास्तव: द रियलिटी”, और “मुन्ना भाई एम.बी.बी.एस.” जैसी सुपरहिट फिल्में शामिल हैं। उन्होंने रोमांस, कॉमेडी, एक्शन और गैंगस्टर जैसे विविध किरदार निभाए, जिसके लिए उन्हें “डेडली दत्त” और “मुन्ना भाई” जैसे नामों से जाना जाता है।

संजय ने राजनीति में भी कदम रखा और बिग बॉस 5 की सलमान खान के साथ मेजबानी की। 2012 में उन्होंने राज कुंद्रा के साथ सुपर फाइट लीग की स्थापना की। उनकी जिंदगी पर 2018 में फिल्म “संजू” बनी, जिसमें रणबीर कपूर ने उनकी भूमिका निभाई। संजय दत्त की जिंदगी उतार-चढ़ाव से भरी रही, लेकिन उनके अभिनय और संघर्ष ने उन्हें बॉलीवुड में एक खास मुकाम दिलाया।

Anshuman Choudhary

I live in Jharia area of ​​Dhanbad, I have studied till Intermediate only after that due to bad financial condition of home I started working, and today I work and write post together in free time............