Madhuri Dixit biography in hindi, Husband, children, affair, sister

माधुरी दीक्षित का जीवन परिचय : Madhuri Dixit biography in hindi

माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) जी को आज कौन नहीं जानता भला, आज इन्ही के जीवन से जुड़ी कुछ दिलचस्प बाते जानेंगे। माधुरी दीक्षित बनना चाहती थी एक microbiologist और इसके लिए माधुरी दीक्षित ने बाकायदा मुंबई के विश्वविधालय से Microbiology कि पढ़ाई तक कि। लेकिन न जाने कैसे माधुरी दीक्षित फिल्म इंडस्ट्री में घुस गई और एक सुपर डुपर अभिनेत्री बनकर बाहर निकली और लगातार कई सालों तक फिल्म इंडस्ट्री में न. 1 कि हिरोइन बनी रही। और साल 1999 में एक डॉक्टर से शादी करके अमेरिका में बस गई और इनके दो बच्चे भी है।

Madhuri Dixit biography in hindi, Husband, choldren, affair, sister
Madhuri Dixit full nameमाधुरी शंकर दीक्षित
Madhuri Dixit Birth date15 मई सन्न 1967
Madhuri Dixit Husband’s Nameश्री राम माधव नेने
Madhuri Dixit Childrens2 Son (रायन नेने, अरिन नेने)
Madhuri Dixit father’s nameशंकर दीक्षित
Madhuri Dixit Mother’s nameस्नेहलता दीक्षित
Height (लंबाई)5 फुट 4 इंच ( 163 सेंटीमीटर)
Weight (वजन )60 किलोग्राम +
Eye Color (आँखों का रंग)भूरा
माधुरी दीक्षित फोटो

माधुरी दीक्षित का जन्म व परिवार ( Madhuri dixit birth & Family)

माधुरी दीक्षित का जन्म 15 मई सन्न 1967 को एक मराठी कॉकनस्था ब्रहमीन परिवार में हुआ, माधुरी दीक्षित के पिता का नाम शंकर दीक्षित हैं और इनकी माता का नाम स्नेहलता दीक्षित है। माधुरी दीक्षित का एक भाई है जिनका नाम अजित दीक्षित है, इनकी दो बहने है रूप दीक्षित और भारती दीक्षित। माधुरी दीक्षित ने 17 अक्टूबर साल 1999 में अपने भाई के खाने पर उनके करीबी मित्र डॉ राम माधव से शादी कर ली ,और अमेरिका शिफ्ट हो गई और इनके दो बच्चे है भी है एक का नाम रायन नेने और दूसरा का नाम अरिन नेने है।

माधुरी दीक्षित ने डॉ. राम माधव नेने से शादी अपने भाई के कहने पर कि, दरअसल डॉ. राम माधव नेने अजित दीक्षित के बेहद करीबी दोस्त है और दोनों ही अमेरिका में साथ में रहे है। पेशे से माधुरी दीक्षित के पति डॉ. राम माधव नेने पेशे से एक कार्डियोवैस्कुलर सर्जन है, इन्होंने अपनी डॉक्टरी कि पढ़ाई कैलिफोर्निया की युनिवर्सिटी लोस एंजल्स से ही कि है। और M.D. और FACS की डिग्री प्राप्त कि डॉ. राम माधव नेनेडॉ. राम माधव नेने का जन्म जन्म 11 फ़रवरी 1966 को लन्दन में हुआ।

माधुरी दीक्षित ने डॉ से शादी क्यों की?

Madhuri dixit ने जब डॉ से शादी कि तब ये सफलता कि कई मंजिले पा चुकी थी फिल्म इंडस्ट्री में अपनी एक अलग ही पहचान बना चुकी थी, सबकी फेवरेट बन चुकी थी, लोग क्या अभिनेता क्या सब इनके दीवाने थे, ये चाहती तो किसी बड़े अभिनेता से भी शादी कर सकती थी। लेकिन नहीं इन्होंने सबसे हटकर शादी कि एक डॉ से कि, इसके पीछे एक बड़ी वजह है दरअसल जिनसे इन्होंने शादी कि वो इनके भाई अजित दीक्षित के बेहद करीबी दोस्त है और दोनों अमेरिका मने रहते थे तो माधुरी जी के भाई अपने दोस्त से अच्छे से वाकिफ थे और बढ़िया बात ये थी वो एक डॉ था।

तो एक दिन माधुरी जी के भाई अजित दीक्षित ने अपने दोस्त डॉ. राम माधव नेने से शादी को लेकर मिलवाया और दोनों एक दूसरे से मिले भी, और उसके बाद भी ये दोनों मिलते रहते थे। और कुछ महीने बीतने के बाद माधुरी जी अपने भाई के दोस्त डॉ. राम माधव नेने से शादी के लिए राजी हो गए और दोनों और घर वालों कि मर्जी से 17 अक्टूबर 1999 को इन दोनों कि शादी हो गई, और आज कि तारीख में इनके दो बेटे है रायन नेने, अरिन नेने।

पढ़ाई लिखाई – Madhuri dixit Education

माधुरी जी मे शुरुआती पढ़ाई दिव्य बाल हाई स्कूल से कि और उसके बाद कालेज कि पढ़ाई पूरी कि जिसमे इन्होंने जीव विज्ञान में MBA कि। और उसके बाद कथक का विधिवत प्रशिक्षण भी लिया और साल 1984 में एक फिल्म आई अबोध जिसमे ये नजर आई जी कि राजश्री प्रोडक्शन कि फिल्म थी।

माधुरी दीक्षित का फिल्मी सफर

माधुरी जी को नृत्य का बड़ा शौक था जिस प्रकार फिल्म इंडस्ट्री में कुछ गिने चुने अभिनेत्री ही थी जिसने पारंपरिक तरीके से नृत्य सीखा हो जिसमे सबसे पहले हेमा मालिनी जी का नाम आता है और कुछ अभिनेत्री थी जी नृत्य जानती थी जिसमे एक माधुरी जी भी थी। तो माधुरी जी नृत्य सीखने के बाद रिपोर्ट के अनुसार इन्होंने ऐक्टिंग भी सीखी।

माधुरी दीक्षित जी को पहली फिल्म 10 अगस्त साल 1984 में रिलीज हुई जो राज श्री प्रोडक्शन कि तरफ से जोकि फिल्म का नाम था अबोध जिसमे माधुरी जी ने अच्छी अभिनय कि थी। ये फिल्म कुछ खास नहीं चली परंतु माधुरी जी को इसके बाद एक पहचान मिली थी, इस फिल्म मे माधुरी जी ने एक बंगाली अभिनेता के साथ कम कि थी जिसमे माधुरी जी गाँव कि एक दुल्हन के वेश में थी, जिन्हे कुछ आता ही नहीं है। इसके बाद माधुरी जी ने कई फिल्मे कि लेकिन वो सब भी कुछ खास कमाल नहीं कर पाई माधुरी जी फिर भी लगी रही ।

फिर उसके बाद आई माधुरी दीक्षित कि फिल्म तेजाब जिसमे अनिल कपूर जी थे जो साल 1986 में आई जो इतनी सुपर डुपर हिट रही कि इस फिल्म ने खूब कमाई कि। इस फिल्म का गाना खूब चला और आज भी इस गाने को काफी पसंद किया जाता है, गाना का नाम एक, दो, तीन करके थे। माधुरी जी को इस फिल्म में बेहतरीन अभिनय के लिए बेस्ट अभिनेत्री का अवॉर्ड भी दिया गया जो काबिले तारीफ थी।

उसके बाद माधुरी कि कि कई फिल्मे आई वो भी बॉक्स ऑफिस पर सफल रही, इनकी अगली फिल्म 1989 में आई जो राम लखन थी जिसमे भी अनिल कपूर साहब जी थे ये फिल्म भी सुपर डुपर हिट रही और ये फिल्म ने भी अच्छी खासी कमाई की।

प्रसिद्ध पेंटर “एम एफ हुसैन “ माधुरी दीक्षित के बड़े फैन थे इन्होंने हम आपके है कौन 67 बार देखी, और माधुरी जी कि पेंटिंग भी बनाई। प्रसिद्ध पेंटर “एम एफ हुसैन जी ने एक फिल्म का production किया जिसमे इन्होंने माधुरी दीक्षित को लिया और फिल्म का नाम गजगामिनी था और पेंटर “एम एफ हुसैन जी ने इनका एक निक नेम रखा जो था “धक् धक् गर्ल” इससे पहले इनको तेजाब से मोहिनी का निक नेम मिल चुका था ये दूसरा निक नेम था।

Madhuri dixit all movie name & list

फिल्मकलाकारडायरेक्टरProducer
अबोध (1994)विनोद शर्मा, तापस पालहिरेन नागताराचंद बर्जातिया
आवारा बाप (1995)राजेश खन्ना, मिनाक्षी सेशाद्रीसोहनलाल कनवरसोहनलाल कनवर
स्वाति (1986)शशि कपूर, मिनाक्षी सेशाद्रीशर्मीला टैगोरkranthi kumarT L V Prasad
मानव हत्या (1986)
मोहरे (1987) नाना पाटेकर, अनुपम खेर, आलोक नाथरघुनाथ कुलAppa Dandekar
हिफाजत (1987)अनिल कपूर, गुलशन ग्रोवर, शक्ति कपूर, कदर खानप्रयाग राजA.Suryanarayana
उत्तर दक्षिण (1987)जेकी श्राफ, रजनीकान्त, अनुपम खेर परेश रावल,प्रभात खन्नाअशोक खन्ना
खतरों के खिलाड़ी(1988)धर्मेन्द्र,संजय दत्त, चंकी पांडे, शक्ति कपूर,परेश रावल, गुलशन ग्रोवर,टी रामा राव
तेजाब (1988)अनिल कपूर, चंकी पांडे, अनुपम खेर, जॉनी लीवरएन चंद्रादिनेश गाँधी/एन चंद्रा
दयावान (1988)विनोद खन्ना, फेरोज खान, आदित्य पंचोली,अमरीश पूरी,फिरोज खान
वर्दी (1989)सनी देओल, जेकी श्राफ, कादर खान, परेश रावलउमेश मेहरा
राम लखन (1989)अनिल कपूर, जैकी श्राफ, डिम्पल कपाडिया, अमरीश पूरीसुभाष घईसुभाष घई
प्रेम प्रतिज्ञा (1989)मिथुन चक्रवर्ती, अरुण ईरानी, रंजीतबापू
मुजरिम (1989)मिथुन,गुलशन ग्रोवर, शक्ति कपूर,उमेश मेहरा
इलाका (1989)धमेन्द्र, संजय दत्त, मिथुन, अमृता सिंह, जॉनी लीवर,अजीज सेजवाल
त्रिदेव (1989)सनी देओल, जेकी श्राफ,राजीव राय
कानून अपना अपना (1989)दिलीप कुमार, संजय दत्त, कादर खान, अनुपम खेर, गुलशन ग्रोवरगोपाल बी
परिंदा (1989)अनिल कपूर, जेकी श्राफ, अनुपम खेर, नाना पाटेकरविधु विनोद चोपड़ा
पाप का अंत (1989)गोविंदा, हेमा मालिनी, राजेश खन्ना, अनुपम खेरविजय रेड्डी
महा संग्राम (1990)
किशन कन्हैया (1990)
दीवाना मुझसा नहीं (1990)
जीवन एक संघर्ष (1990)
सैलाब (1990)
जमाई राजा (1990)
थानेदार (1990)
दिल (1990)अमीर खान, अनुपम खेर
प्रहार (1991)
प्यार का देवता (1991)
खिलाफ (1991)
100 days (1991)
प्रतिकार (1991)
साजन (1991)सलमान खान, संजय दत्त
धारवी (1991)
ज़िंदगी एक जुआ (1992)
प्रेम दीवाने (1992)
खेल (1992)
संगीत (1992)
बेटा (1992)अनिल कपूर, अरुणा ईरानी, अनुपम खेर
खलनायक (1993)संजय दत्त, जेकी श्राफ
आँसू बने अंगारे (1993)
साहिबान (1993)
फूल (1993)
खलनायक (1993)संजय दत्त
दिल तेरा आशिक (1993)
अंजाम (1994 )शाहरुख़ खान, दीपक तिजोरी
हम आपके है कौन (1994)सलमान खान, अनुपम खेर, अलोक नाथ
पापी देवता (1995)
राजा (1995)संजय कपूर
याराना (1995)ऋषि कपूर, राज बब्बर, कादर खान
राजकुमार (1996)
कोयला (1997)शाहरुख़ खान, अमरीश पूरी
महानता (1997)
मृत्युदंड (1997)
मोहब्बत (1997)
दिल तो पागल है (1997)करिश्मा कपूर, शाहरुख़ खान, अक्षय कुमार
घरवाली बाहरवाली (1998)
बड़े मियां छोटे मिया (1998)
इंजीनियर (1999)
आरज़ू 1999)अक्षय कुमार
पुकार (2000)
गजगामिनी (2000)
ये रास्ते हैं प्यार के (2001)
लज्जा (2001)मनीषा कोईराला, जेकी श्राफ, अनिल कपूर, महिमा चौधरी, रेखा,
शर्मन जोशी, अजय देवगन
देवदास (2002)शाहरुख़ खान, ऐश्वर्या राय, जेकी श्राफ
हम तुम्हारे हैं सनम (2002)
आजा नचले (2007)अक्षय खन्ना, कोंकना सेन शर्मा, जुगल हंस राज, कुणाल
ये जवानी है है दीवानी (2013)
डेढ़ इश्किया (2014)अरशद वारसी, नसीरुद्दीन शाह, हुमा कुरैशी
गुलाब गेंग (2014)जूही चावला
टोटल धमाल (2019)
कलंक (2019)

0 0 votes
Article Rating
Dipu Sahani
Dipu Sahani

I live in Jharia area of ​​Dhanbad, I have studied till Intermediate only after that due to bad financial condition of home I started working, and today I work and write post together in free time............

0 0 votes
Article Rating

Leave a Reply

0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x