Dancer Sanatan and Savitri mahato biography in hindi : डांसर सनातन महतो का जीवनी
डांसर सनातन आज के वक्त में खास करके हमारे क्षेत्र के तो स्टार है साथ में पुरे झारखण्ड में इन्होंने अपने डांस के जलवे से सबको मोहित किया है। Dancer Sanatan सोशल नेटवर्किंग साईटो पर सबसे ज्यादा पसंद किये जाने वाले झारखण्ड के डांसरो में से एक है। जो झारखण्ड के धनबाद जिले के बलियापुर में रहते हैं। Dancer Sanatan mahto एक Youtuber भी है जो कि एक life style Vlogging करते हैं। करीब करीब हर कोई इनका विडियो Youtube पर देखता है। जिसमें उसके प्रतिदिन का Life Style होता है वो किस तरह प्रतिदिन अपने लाइफ को जीता है। एक गांव में रहने लोगों की जिंदगी कैसे होती है लोग कैसे रहते हैं दिन भर क्या करते हैं कौन सा काम करते हैं आदि।
दरअसल ये लोग जहाँ रहते है वह एक ग्रामीण इलाका है, इन लोगो का दिनचर्या किस तरह का होता है ये सब वीडियो में दिखाते हैं। डांसर सनातन पहले टिक टॉक पर अपने डांस का वीडियो डाला करते थे। टिक टॉक बंद हो जाने के कारण ये लोग Snack Video पर आये। लेकिन अफसोस ये भी कुछ ज्यादा दिन तक नहीं चला।

डान्सर सनातन का पूरा नाम | सनातन कुमार महतो |
डान्सर सनातन महतो का जन्म DOB) | 18 जून 1995 |
उम्र | 30 साल (2025) |
जन्मस्थान | बलियापुर प्रखण्ड के कुसमाटांड़ बस्ती में |
करंट पाता | बलियापुर प्रखण्ड के कुसमाटांड़ बस्ती में |
निकनेम | सोना |
सनातन महतो की लंबाई | 5 फिट 7 इंच |
Dancer Sanatan Net Worth | 3.5 to 4.8 Lakh per Annum something |
Dancer Sanatan income | Something 30 to 40 Thousand |
सनातन महतो के पिता का नाम | दुखन महतो |
सनातन महतो के माताजी का नाम | बुमनी देवी |
सनातन महतो के बहन का नाम | सावित्री कुमारी महतो |
Dancer Sanatan Mahato Brother | एक |
Dancer Sanatan Profession | Dancer & Lifestyle Vlogger |
Dancer Sanatan Mahato YouTube Channel | Dancer Sanatan |
Dancer Sanatan Mahato Instagram | Dancer Sanatan |
Dancer Sanatan Girlfriend | Yes Anjali Kumari saw ( Now Married) |
Dancer Sanatan wife name | Anjali Kumari saw ( Now Anjali Mahato) |
डांसर सनातन का जन्म और परिवार (Dancer Sanatan Birth & Family)
सनातन महतो का जन्म झारखंड राज्य के धनबाद जिले के बलियापुर प्रखंड के एक ग्रामीण क्षेत्र में एक छोटे से गाँव कुसमाटांड़ में 18 जून 1995 को हुआ। डांसर सनातन पूरा नाम – सनातन कुमार महतो हैं सनातन का nick Name – सोना (Sona) है, सनातन सुनने में थोड़ा ओड लगता है लगेगा भी क्यों नही। इसका मतलब भी तो पुराना ही होता है। सनातन का मतलब होता क्या है? सनातन का मतलब परंपरानुसार, परंपरानिष्ठ होता है। डांसर सनातन महतो ने 18 जुलाई 2022 को अपनी प्रेमिका से भागकर एक स्थानीय मंदिर में शादी कर ली। ये शादी से सनातन के घर वाले तो राजी गए थे। लेकिन लड़की के घर वाले नहीं मान रहे थे जिसकी वजह से इन लोगों ने घर से भागकर शादी करने का फैसला कर लिया था।
शादी से कुछ दिन पहले ही ये दोनों घर में बेगैर कुछ बताए भाग गए और एक मंदिर में बहुत ही सामान्य तरीके से विवाह कर लिया। उसके बाद ये दोनों ने थाने मे जाकर सारा मामला बताया की हम दोनों ने परिवार के खिलाफ जाकर शादी कर ली है। और हम ये बताना चाहते है कि लड़की पक्ष के यानि इनके परिवार वाले इस शादी से खुश नहीं है, जिसके लिए ये दोनो ने लिखित शिकायत भी दर्ज किया है ताकि भविष्य में किसी भी तरह का दिक्कत लड़की के परिवार वालों न करे।
Dancer Sanatan और उनके परिवार का Struggle भरा Life
डांसर सनातन महतो के पिता जी का नाम दुखन महतो है, इनके माता जी का नाम बुमनी देवी थी, जो कि अब ये दुनिया में नही रही। 17 अगस्त 2020 को अपने गांव के एक छोटे से पोखरे में यानी तालाब में नहाने के दरमियान पैर फिसल कर गहराई में चल जाने के कारण उनकी मां की मृत्यु हो गई। क्योंकि डांसर सनातन की मां तैरना नही जानती थी, Dancer Sanatan Mahto 6 भाई बहन है भाई में सबसे बड़े डांसर सनातन महतो ही हैं। 4 बहन में तीन बहन की शादी हो चुकी है, बहनो की शादी बहुत जल्द कर दी गई थी। जब वो छठी और सातवीं मे पढ़ रही थी।लेकिन सावित्री कुमारी जो सबसे छोटी बहन है उनकी मां की ख्वाइश थी की डांसर सनातन महतो की छोटी बहन पढ़े और कुछ बने।
और जब कुछ कर रही है तो उनकी मां ये सब देखने लिए उनके साथ नहीं रही। सनातन की छोटी बहन सावित्री कुमारी महतो जो अक्सर डांसर सनातन के डांस के वीडियो में नजर आती हैं। सावित्री कुमारी महतो ने Graduation की हुई है और साथ में Dled भी की है। और एक छोटे मोटे प्राइवेट स्कूल की टीचर भी रह चुकी हैं और थोड़े बहुत ट्यूशन भी पढ़ाती है। लेकिन जब से पुरे भारत में लॉक डाउन लगा तब से ये लोग घर पर ही रहकर काम रही थे, ट्यूशन वैगरह सब बंद हो गई। डांसर सनातन महतो के पिताजी कोलियरी में ट्रक और डंपर में कोयला लोडिंग का काम किया करते थे। काम के दौरान उसके पिताजी का हाथ टूट गया। जिसके कारण इनके घर की आजीविका पर बहुत गहरा प्रभाव पड़ा।
क्योंकि उस वक़्त घर में कमाने वाले एकमात्र इनके पिताजी ही थे। उस वक़्त दोनों भाई बहन की बड़ी मुश्किल से पढ़ाई हो पा रही थी। जैसे तैसे करके उस वक़्त intermediate की पढ़ाई पूरी की। सनातन के पिताजी के हाथ टूटने के बाद उनकी मां अब बहुत ज्यादा काम करने लगी थी।डांसर सनातन के पिताजी के हाथ टूटने के बाद घर का सारा बोझ उनकी माँ पर आ ही गई थी। जिस वजह से डांसर सनातन महतो की मां को हर तरह के काम करने को मजबूर हो गई थी। जो एक लेबर का काम होता है वो तक किया, वो हर संभव काम किया जो वो कर सकती थी। सनातन के पिताजी के हाथ टूटने के बाद उनकी मां अब बहुत ज्यादा काम करने लगी थी, घर का सारा बोझ उनकी माँ पर आ ही गई थी।
जब दोनों भाई बहन ने Intermediate का पढ़ाई पूरी की तब दोनों को अपने जिम्मेवारियों का एहसास हुआ। तब दोनों भाई बहन ने अपने क्षेत्र में ही रह कर कुछ करने का फैसला किया। ग्रामीण इलाकों में रहने वाले लोग जल्दी बाहर कमाने के लिए नही जाते हैं। कोई भी काम मिल जाए लेकिन काम करेंगे तो अपने ही क्षेत्र में रहकर करेंगे। लेकिन अब लोग मजबूरी में मजदूरी करने दसूरे राज्य जाने लगे। सानतन पास कुछ ज़मीने भी है जहां पर ये लोग थोड़े बहुत खेती कर गेंहू, चावल, सब्जी वैगरह जैसी चीजे उगा लेते हैं। दोनों भाई बहन सनातन और सावित्री के पढ़ाई दौरान कभी Registration Fee के लिए तो कभी Exam Fee के लिए दुसरो से कर्ज लेकर कई बार डांसर सनातन की मां ने Fee के पैसे भरे।
Dancer Sanatan की माँ ने सड़क निर्माण तक में काम कियें हैं और ना जाने कितने ऐसे ऐसे काम किए जो उनके लिए नही थी। ये सब सिर्फ अपने बच्चों को पढ़ाने लिखाने के लिए किया और दो वक़्त का रोटी अपने बच्चों को खिलाने के लिए किया।
डांसर सनातन का शिक्षा ( Dancer Sanatan Education )
डांसर सनातन महतो और उसकी बहन सावित्री ने दसवीं तक कि पढ़ाई प्रखंड की सरकारी स्कूल से ही बड़ी मुश्किल से पूरी की। Dancer Sanatan 8th 9th से ही Dance सीखा करते थे। साथ में डांसर सनातन कराटे भी सीखा करते थे, डांसर सनातन महतो ने M. A. तक कि पढ़ाई की हुई है। 2019 में डांसर सनातन महतो ने P. K. Roy College Dhanbad से पोलिटिकल साइंस में M. A. किया है।
Dancer Sanatan Net worth, Monthly YouTube income, earning
Dancer Sanatan का YouTube income कितना है? ग़र अभी की बात किया जाए तो डांसर सनातन यूट्यूब से एक अनुमान के हिसाब से महीने का 500 से लेकर 1000 डॉलर तक बना लेते होंगे। जो Indian रुपये में करीब 40 हजार से लेकर 70 हजार रुपये के आसपास होती है ये सिर्फ एक अनुमान है। बात करे Dancer Sanatan Net worth की तो महीने की 50 हजार होगी ये सिर्फ उसके एक चैनल का मैं बता रहा हूँ। उनका एक और चैनल है और उससे भी थोड़ी बहुत income हो जाती है, और अभी 2021 में उसकी बहन ने भी एक YouTube चैनल बनाई है।
डांसर सनातन की माँ का निधन कैसे हुआ?
जिस दिन मनसा पूजा था (अगस्त 2020 ) Dancer Sanatan की माँ Fasting पे थी यानी कि मनसा पूजा को लेकर उपवास रखी हुई थी। घर में जब भी कोई पूजा होती थी या फिर बाकी के अन्य दिन तो डांसर सनातन की माँ हमेशा नहाने और घर का बाकि काम जो पानी से किया जा सकता था नहाना, बर्तन धोना कपडा धोना आदि जैसे काम के लिए अक्सर तालाब में जाया करती थी। जो घर से कुछ दुरी पर ही है। मनसा पूजा को लेकर Dancer Sanatan की मां नहाने के लिए उसी तालाब में गई हुई थी। तालाब में नहाते समय जब इनकी मां ने पीछे की तरफ डुबकी लगायी तो उनका पैर फिसल गया फिसल जाने के कारण उनकी मां थोड़ी गहराई में चली गई।

इत्तेफ़ाक से उसकी मां तैरना भी नहीं जानती थी जिसके कारण वो डूबने लगी। उनके साथ, कुछ बच्चे भी थे वहां कुछ दुरी पर वो बहुत छोटे थे जो थोड़ा किनारे पे थे बच्चों को कुछ वक़्त तक समझ में नही आया। लेकिन कुछ देर बाद वो सब बच्चे चिलाने लगे दूर खड़े कुछ लोगो को लगा बच्चे ऐसे ही बोल रहे हैं जिस कारण लोगो ने कुछ खास ध्यान नहीं दिया। थोड़ी दूर पर सामने एक और तालाब है जहां पर कुछ और महिलाये थी उनमे से भी किसी को तैरना नही आता था जिस कारण इतनी बड़ी घटना घट गई।

Dancer Sanatan Mahato address?
धनबाद जिले के बलियापुर प्रखण्ड के कुसमाटांड़ के निपनिया गाँव में
Dancer Sanatan Mahto age?
30 साल
सनातन महतो की पत्नी का नाम क्या है?
अंजली कुमारी साव