Virat kohli biography in hindi | विराट कोहली का जीवनी

विराट कोहली की जीवन परिचय : Virat kohli biography, भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान

विराट कोहली भारतीय क्रिकेट टीम के सबसे सफल और लोकप्रिय क्रिकेटरों में से एक हैं। उन्हें आधुनिक युग के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में गिना जाता है। उनकी कप्तानी में भारतीय टीम ने कई ऐतिहासिक जीत हासिल की हैं। उनकी आक्रामक बल्लेबाजी शैली, शानदार फिटनेस और बेहतरीन नेतृत्व क्षमता के कारण वे क्रिकेट प्रेमियों के बीच बेहद लोकप्रिय हैं। एक समय था जब विराट कोहली को कोई नही जानता था लेकिन आज विराट कोहली को लघभग सभी जानते हैं। वजह सिर्फ एक ही था बहुत ही कम समय में इन्होंने इंडियन में अपनी जगह बना ली थी। और उस वक़्त देखा जाए तो विराट कोहली का क्रिकेट टीम प्रदर्शन भी बहुत बढ़िया कर रही थी। विराट कोहली दुनिया के सबसे सफल और सम्मानित क्रिकेट खिलाड़ियों में से एक हैं।

विराट कोहली भारतीय क्रिकेट टीम के वर्तमान कप्तान हैं जो वर्ल्ड कप जैसी अंतरराष्ट्रीय स्तर की टूर्नामेंट में देश की उम्मीद के रूप में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हैं। उन्होंने अपने करियर के इस समय अनेक रिकॉर्ड बनाए हैं और उनके अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में कार्यकाल में क्रिकेट खेलने का तरीका दुनिया भर में लोकप्रिय हो गया है। विराट कोहली ने अपने कप्तानी के कार्यकाल में भारतीय क्रिकेट टीम को कई महत्वपूर्ण जीत दिलाई हैं, जैसे कि चैंपियंस ट्रॉफी 2013 और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में एशिया कप 2016 में उन्होंने भी भारतीय क्रिकेट टीम को टेस्ट सीरीज में शानदार जीत दिलाई हैं।

विराट कोहली ने अपने क्रिकेट करियर में अनेक रिकॉर्ड बनाए हैं। वह सबसे तेजी से 10000 रन बनाने वाले खिलाड़ियों में से एक हैं और वह सबसे तेजी से 50 शतक बनाने वाले खिलाड़ियों में सबसे अगले हैं। उन्होंने विश्व कप, चैंपियंस ट्रॉफी और विश्व टी-20 में अपनी टीम के साथ अनेक विजय हासिल की हैं। विराट कोहली अपनी बेहतरीन खेल के साथ-साथ अपने उत्साह और प्रशंसकों के साथ संपर्क में भी आगे रहते हैं।

व्यक्तिगत जानकारी

Virat kohli biography in hindi | विराट कोहली का जीवनी
विराट कोहली का पूरा नामविराट प्रेम कोहली
विराट का निकनेमचीकू
विराट कोहली का जन्म 5 नवंबर 1988
जन्मस्थानदिल्ली
राष्ट्रीयताभारतीय
हाइट5 फीट 9 इंच (175 सेमी)
बैटिंग स्टाइलदाएं हाथ के बल्लेबाज
बॉलिंग स्टाइल दाएं हाथ के मध्यम गति के गेंदबाज
पिता का नामप्रेम कोहली
माता का नामसरोज कोहली एक गृहिणी है
पिता क्या करते हैंअधिवक्ता थे
विराट के भाई-बहनभाई – विकास कोहली, बहन – भावना कोहली
विराट कोहली की पत्नी कान नामअनुष्का शर्मा
विराट कोहली के बच्चेबेटी – वामिका कोहली

विराट कोहली का जन्म परिवार व शिक्षा

विराट कोहली का जन्म 5 नवंबर 1988 को दिल्ली में पंजाबी परिवार में हुआ था, ये मिडिल से आते हैं। 3 भाई बहन हैं, एक बड़े भाई हैं और एक बड़ी बहन है। विराट कोहली के पिता का नाम प्रेम कोहली है था जो पेशे से एक वकील थे। और इनकी माता जी का नाम सरोज कोहली है जो पैसे से एक गृहिणी है। जब विराट कोहली पैदा भी नहीं हुए थे उसी वक्त से इनके घर में क्रिकेट देखते और खेलते थे। विराट कोहली के पिता को क्रिकेट खेलना पसंद था। और जब विराट का जन्म हुआ जब थोड़े बड़े हुए थे उनको भी क्रिकेट खेलना पसंद था। विराट कोहली ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा विशाल भारती पब्लिक स्कूल, दिल्ली से प्राप्त की। उनका क्रिकेट के प्रति लगाव बचपन से ही था। धीरे-धीरे उनका खेल निखरता गया और जल्द ही वे दिल्ली की अंडर-15 और अंडर-19 टीम का हिस्सा बन गए।

क्रिकेट की शुरुआत

मां जिससे कपड़ा धोती थी उससे विराट कोहली मात्र 3 साल की उम्र में गलियों में क्रिकेट खेलता था। और विराट कोहली 3 साल के थे जब उन्होंने क्रिकेट का बल्ला पकड़ना शुरू किया था। और धीरे धीरे विराट का क्रिकेट से लगाव और भी बढ़ता गया। विराट जब छोटे थे तब उनके पिता के साथ घर के अंदर ही क्रिकेट खेलते थे। विराट चाहते थे कि उनके पिता उनके साथ क्रिकेट खेलते रहे, क्यों कि उनके पिता को काम पर भी जाना पड़ता था। जिस वजह से विराट के साथ ज्यादा क्रिकेट नहीं खेल पाते थे। 

विराट कोहली सबसे पहले कौन सी टीम के लिए खेले? दिल्ली क्रिकेट टीम में कब शामिल हुए

क्रिकेट करियर की शुरुआत

जब विराट कोहली 9 साल के हुए तो इसे वेस्ट दिल्ली क्रिकेट अकादमी (West Delhi Cricket Academy) में डाल दिया। और आज वेस्ट दिल्ली क्रिकेट अकादमी प्रसिद्ध ही विराट कोहली की वजह से है। विराट कोहली ने अपना करियर दिल्ली क्रिकेट एकेडमी में शुरू किया था। जब विराट अकादेमी में खेलते थे तब कोच के पास कुछ लड़के आकर बोलते थे कि मैं इसके साथ नहीं खेलूंगा। कोच ने बोला क्यों? तो कुछ बच्चों ने कहा ये आउट ही नहीं होता हैं। सब थक जाते हैं लेकिन ये आउट ही नहीं होता। उसको खेलाना है तो बड़े 15–16 साल के बच्चों के साथ खेलाओ, हमलोग तो नहीं खेलने वाले इसके साथ। विराट भी अपने से बड़े बच्चों के साथ खेलने के लिए तैयार थे। 

कोच को बहुत मनाने पर कोच माने और विराट कोहली को अपने से बड़े 15–16 साल के बच्चों के साथ खेलने का मौका दिया। और उसमें विराट कोहली ने 200 रन की पारी खेली। इससे परेशान होकर चिढ़कर एक गेंदबाज ने गेंद उसके छाती में मारी। तो किसी को बताया भी नहीं घर पर मां को 5 दिन बाद पता चला। मां ने आकर कोच को डांटा कि आप छोटे बच्चों को बड़े बच्चों के साथ क्यों खेला रहे हों। उसके बाद फिर ये बड़ों के साथ एक और मैच खेला और फिर से 200 रन की पारी खेली। GOAT (ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम) बनने की शुरुआत यहीं से हुई थी। 

विराट कोहली का मेरिट लिस्ट में नाम होने के बावजूद अंडर-14 में चयन क्यों नहीं हुआ?

13 साल की उम्र जब ये जूनियर टीम के स्टार खिलाड़ी बन चुके थे, अन्डर -14 जूनियर टीम में इनका चयन नहीं हुआ था। उस वक्त ये बहुत दुखी हुए थे, पहली बार ये बोले जिंदगी में सबसे ज्यादा रोया था। पता है क्यों? क्योंकि विराट कोहली के पिता जब चयनकर्ता कमिटी के पास गए तो कमिटी वालों ने बोला विराट खेलता तो अच्छा है। और मेरिट लिस्ट में भी उसका नाम है, लेकिन चयन में मेरिट के अलावा थोड़ा कुछ हो जाता तो अच्छा होता। आसानी से अंडर 14 में चयन हो जाएगा, विराट के पिता गुस्से में बोले मेरिट पे चयन करना है तो करो मैं एक्स्ट्रा कुछ नहीं देने वाला हूँ। तो इस पर कमिटी ने बोला नहीं हुआ चयन जाइए जो करना है करिए। उस दिन विराट बहुत रोया, क्योंकि उनका मेरिट मे नाम होने के बावजूद और अच्छा खेलने के बाद भी उसका चयन नहीं हुआ।

Virat kohli biography in hindi | विराट कोहली का जीवनी

बाकी के खिलाड़ियों से विराट बहुत अच्छे खेलते थे, बाकी खिलाड़ी तो विराट से बहुत खराब खेलते थे। फिर भी उसका चयन हो गया था, लेकिन मुझे नहीं लिया। क्योंकि मेरा पिता ने घुस देने से इंकार कर दिया था, लेकिन उस दिन कोहली ने फैसला किया अब मैं हर मैच ऐसे खेलूँगा। चाहे कोई खिलाड़ी कितना भी पैसा दे दे लेकिन मेरा चयन नहीं रुकवा सकता। उसके बाद हर दिन सुबह अकादेमी उसके बाद स्कूल फिर घर, प्रतिदिन का इनका ये रूटीन बन गया था। हर दिन विराट कड़ी मेहनत करने लगे। और इस तरह विराट कोहली स्कूल के अलावा दस घंटा खेलते थे, सुबह 4 घंटे और स्कूल के बाद 6 घंटे खेलते थे। इनका ये हर दिन का काम बन चुका था और जब कोई हॉलिडे होती थी तो आराम करने की बजाय खेलते थे प्रैक्टिस करते थे।

उसके बाद अगले ही साल अंडर-15 में इनको कप्तान बना दिया गया। उसके बाद अंडर 19 में वर्ल्ड कप जीताया, और उसी साल 2008 में इंडियन टीम की जर्सी मिल गई, और इनका चयन हो गया। कड़ी मेहनत के बदौलत आज विराट कोहली कहाँ से कहाँ पहुँच गए।

ऐसी कौन घटना थी जिसने विराट कोहली की पूरी जिंदगी बदल दी?

विराट का चयन होने से पहले 2006 में कर्नाटक में रणजी मैच चल रहा था। अगर वो रणजी मैच जीत जाते तो इनका चयन इंडियन टीम में पक्का था। तो पहला दिन जब पहला मैच हुआ दिल्ली की टीम का 130 रन पर 5 विकेट गिर चुकी थी, और उस समय कोहली खेल ही रहे थे। तो शाम हुई और दूसरा दिन कोहली के पास मौका था। और उसी रात किसी ने विराट कोहली को बताया की उसके पिता अब इस दुनिया में नहीं रहे उनका निधन हो गया। जिस पिता का सपना था की उसका बेटा देश के लिए खेले और अब वही पिता इस दुनिया में रहा। अब विराट के पास दो ही रास्ता बचे थे। या तो वो पिता के अंतिम संस्कार में जाए, या फिर वो अपने पिता के सपनों के लिए पिता से कुछ क्षण के दूर चला जाए।

और लगभग हर इंसान इस स्थिति में पहला विकल्प चुनेगा कोई भी सबसे पहले अपने पिता के अंतिम संस्कार में ही जाना चाहेगा। क्योंकि पिता है जिसने उसको जन्म दिया, तो भला इस मौके पर न गए तो जीवन का कोई मतलब ही नहीं बनता। लेकिन विराट के पिता का सपना था कि अपने बेटे को  इंडियन टीम खेलते हुए देखे। टीम के लोगों को लग रहा था की अब विराट कोहली अगले दिन नहीं खेल पाएंगे। क्योंकि उनके पिता का देहांत भी चुका है, और उनका bating दूसरा दिन का बचा हुआ था। और 40 रन बना चुके थे, तो अगले दिन उसकी जगह दूसरे खिलाड़ी को उतारने की तैयारी कर रहे थे। तो वहाँ पर कोहली ने घर पे फोन किया और माँ और परिवार वालों से कहा की माँ पिता का अंतिम संस्कार जो क्रिया कर्म है उसको सुबह की जगह  दोपहर के बाद रखो।

और कहा की मैं पिता का सपना पूरा करके पिता के पास आ रहा हूँ। घरवालों को मनाने के बाद विराट दूसरे दिन का बचा मैच खेलने के लिए तैयार हो जाते हैं। और अपनी टीम के पास आते हैं, भले पिता की सांस टूटी हो लेकिन उनके सपने को आज टूटने नहीं दूंगा। उसके बाद विराट मैदान में खेलने के लिए उतरे 5 घंटे मैदान में डटे रहे। और टीम को जीताकर लौटे जिसमे उसने 65 बाल पे 90 रन बनाए थे। और उनकी दिल्ली टीम जीत गई, उसके बाद विराट अपने पिता के अंतिम संस्कार मे शामिल हुए। 


निजी जीवन और फिटनेस

  • विराट कोहली फिटनेस को लेकर बहुत सजग हैं और युवाओं के लिए प्रेरणा हैं।
  • वे शाकाहारी जीवनशैली अपनाते हैं और जिम में घंटों मेहनत करते हैं।
  • उनकी कप्तानी में भारतीय टीम की फिटनेस संस्कृति में बड़ा बदलाव आया।

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर

अंडर-19 वर्ल्ड कप (2008)

विराट कोहली को पहली बार तब पहचान मिली जब उन्होंने 2008 में भारत को अंडर-19 वर्ल्ड कप जिताने में अहम भूमिका निभाई। इसके बाद उन्हें भारतीय क्रिकेट टीम में शामिल किया गया।

वनडे करियर

कोहली ने इंटरनेशनल क्रिकेट में अपना डेब्यू 18 अगस्त 2008 में श्रीलंका के खिलाफ किया था। विराट कोहली ने धीरे-धीरे खुद को भारतीय टीम के प्रमुख बल्लेबाजों में स्थापित किया। उन्होंने कई मैचों में भारत को मुश्किल परिस्थितियों से निकालकर जीत दिलाई। 2011 में भारत को वर्ल्ड कप जिताने वाली टीम के सदस्य भी रहे। वे सबसे तेज़ 8,000, 9,000, 10,000, 11,000 और 12,000 रन बनाने वाले बल्लेबाज बने।

टेस्ट डेब्यू करियर

उन्होंने अपने पहले टेस्ट मैच के लिए 20 जून 2011 में वेस्टइंडीज के खिलाफ उतरा था जहां उन्होंने अपने विदेशी क्रिकेट करियर की शुरुआत की। उन्होंने अपनी टेस्ट क्रिकेट के लिए पहला शतक नवंबर 2011 में अफ्रीका के खिलाफ किया था।

  • 2014 में महेंद्र सिंह धोनी के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद विराट कोहली को टेस्ट टीम की कप्तानी सौंपी गई।
  • उनकी कप्तानी में भारत टेस्ट क्रिकेट में नंबर 1 टीम बना।

कोहली ने अपने विदेशी क्रिकेट करियर के दौरान बेहतरीन अंक बनाए जिसमें उन्होंने एक समय में सभी तीन फॉर्मेटों में 10000 रन बनाने का रिकॉर्ड भी बनाया है। उन्होंने अपने क्रिकेट करियर में 43 टेस्ट शतकों, 62 वनडे शतकों और 31 टी20 शतक

टी-20 करियर

  • डेब्यू: 12 जून 2010 (ज़िम्बाब्वे के खिलाफ)
  • विराट कोहली टी-20 में भी बेहद सफल बल्लेबाज हैं और उन्होंने कई यादगार पारियां खेली हैं।
  • वे कई बार आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप में ‘प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट’ बने।

आईपीएल करियर

  • विराट कोहली 2008 से ही रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) टीम का हिस्सा रहे हैं।
  • वे आईपीएल के सबसे सफल बल्लेबाजों में से एक हैं और 2016 में 973 रन बनाकर रिकॉर्ड कायम किया था।
  • 2013 से 2021 तक वे RCB के कप्तान रहे।

कप्तानी और रिकॉर्ड्स

  • विराट कोहली ने भारत को टेस्ट, वनडे और टी-20 में कई ऐतिहासिक जीत दिलाई।
  • वे सबसे तेज 70 अंतरराष्ट्रीय शतक बनाने वाले बल्लेबाजों में से एक हैं।
  • 2018 में, वे आईसीसी क्रिकेटर ऑफ द ईयर बने।
  • वे दुनिया के पहले ऐसे बल्लेबाज बने जिन्होंने तीनों फॉर्मेट (टेस्ट, वनडे, टी-20) में 50+ की औसत बनाए रखी।

पुरस्कार और सम्मान

  • राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार (2018)
  • पद्म श्री पुरस्कार (2017)
  • अर्जुन पुरस्कार (2013)
  • कई बार ICC प्लेयर ऑफ द ईयर अवॉर्ड जीते।

विराट कोहली के खास क्रिकेट रिकॉर्ड्स

विराट कोहली को आधुनिक क्रिकेट का रन मशीन कहा जाता है। उनके नाम कई ऐसे रिकॉर्ड हैं जो उन्हें महान बल्लेबाजों की सूची में शुमार करते हैं। आइए उनके सबसे खास क्रिकेट रिकॉर्ड्स पर नजर डालते हैं:


अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में विराट कोहली के अविश्वसनीय रिकॉर्ड्स

सबसे तेज 8,000, 9,000, 10,000, 11,000 और 12,000 रन (वनडे में)

  • विराट कोहली ने 205 पारियों में सबसे तेज़ 10,000 वनडे रन पूरे किए, जो सचिन तेंदुलकर (259 पारियां) के पिछले रिकॉर्ड से काफी तेज़ था।
  • उन्होंने सबसे तेज़ 12,000 वनडे रन भी बनाए।

70+ अंतरराष्ट्रीय शतक

  • विराट कोहली ने कुल 76 अंतरराष्ट्रीय शतक लगाए हैं (टेस्ट + वनडे)।
  • वे सचिन तेंदुलकर (100 शतक) के बाद सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाजों में से एक हैं।

एक दशक में सबसे ज्यादा अंतरराष्ट्रीय रन (2010-2019)

  • 2010 से 2019 के बीच विराट कोहली ने सभी फॉर्मेट मिलाकर सबसे ज्यादा रन (20,960 रन) बनाए, जो किसी भी बल्लेबाज के लिए एक दशक में सर्वाधिक रन हैं।

लगातार 3 साल (2016, 2017, 2018) 2,500+ अंतरराष्ट्रीय रन

  • विराट इकलौते बल्लेबाज हैं जिन्होंने लगातार तीन साल 2,500+ अंतरराष्ट्रीय रन बनाए।

सबसे ज्यादा ICC अवॉर्ड जीतने वाले क्रिकेटर

  • ICC क्रिकेटर ऑफ द ईयर (2017, 2018)
  • ICC ODI प्लेयर ऑफ द ईयर (2012, 2017, 2018)
  • ICC टेस्ट प्लेयर ऑफ द ईयर (2018)

वनडे (ODI) क्रिकेट में विराट कोहली के रिकॉर्ड्स

सबसे तेज़ 13,000 वनडे रन

  • विराट ने 267 पारियों में यह मुकाम हासिल किया, जो सबसे तेज़ है।
  • इससे पहले यह रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर (321 पारियों) के नाम था।

एकदिवसीय क्रिकेट (वनडे) में सबसे ज्यादा शतक (सचिन तेंदुलकर के बाद)

  • विराट के वनडे में 50 शतक हैं, जो सचिन तेंदुलकर (49 शतक) के रिकॉर्ड को पार कर चुका है।
  • विराट कोहली ने 2018 में लगातार 4 वनडे मैचों में शतक लगाए, ऐसा करने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बने।

Chase Master – रन चेज में बेस्ट औसत

  • विराट कोहली ने 100 से ज्यादा रन चेज करते हुए 26 शतक लगाए हैं, जो किसी भी बल्लेबाज द्वारा सबसे ज्यादा हैं।
  • उनके रन चेज़ करते समय औसत लगभग 60+ रहता है, जो अद्भुत है।

टेस्ट क्रिकेट में विराट कोहली के रिकॉर्ड्स

सबसे तेज़ 25 टेस्ट शतक लगाने वाले भारतीय कप्तान

  • विराट कोहली ने 127 पारियों में यह कारनामा किया, जो भारतीय टेस्ट कप्तानों में सबसे तेज़ है।
  • कोहली के नाम बतौर कप्तान सबसे ज्यादा 7 टेस्ट दोहरे शतक हैं, जो डॉन ब्रैडमैन और ब्रायन लारा से भी ज्यादा हैं।
  • 2016-2017 के बीच विराट कोहली ने लगातार 10 टेस्ट मैचों में 50+ का स्कोर बनाया।

टी-20 क्रिकेट में विराट कोहली के रिकॉर्ड्स

टी-20 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों में शामिल

  • विराट कोहली के नाम टी-20 इंटरनेशनल में 4,000+ रन हैं, जो उन्हें इस फॉर्मेट के सबसे सफल बल्लेबाजों में से एक बनाता है।

T20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन

  • कोहली ने अब तक के सभी टी-20 वर्ल्ड कप में 1141+ रन बनाए हैं, जो किसी भी बल्लेबाज से ज्यादा है।
  • वे 2014 और 2016 टी-20 वर्ल्ड कप में प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट बने थे।
  • विराट कोहली ने 2022 टी-20 वर्ल्ड कप में लगातार 4 मैचों में 50+ रन बनाए थे।

आईपीएल (IPL) में विराट कोहली के रिकॉर्ड्स, सबसे ज्यादा रन

  • विराट कोहली ने आईपीएल में 7,000+ रन बनाए हैं, जो किसी भी खिलाड़ी द्वारा सबसे ज्यादा हैं।
  • 2016 में उन्होंने 973 रन (4 शतक, 7 अर्धशतक) बनाए, जो किसी भी आईपीएल एक सीजन में सबसे ज्यादा रन है।
  • विराट कोहली ने आईपीएल में सबसे ज्यादा आईपीएल शतक (7) बनाए हैं।


विराट ने पाकिस्तान के खिलाफ कितने शतक बनाए?

अब तक 299 वनडे मैचों में विराट कोहली ने 58.20 की औसत (Average) से 14,085 रन बनाए हैं। जिसमें 51 शतक है और 73 अर्द्धशतक शामिल हैं। पाकिस्तान के खिलाफ विराट कोहली का अब तक उनके नाम 17 मैचों में 59.84 की औसत से 778 रन हैं। जिसमें 4 शतक और 2 अर्द्धशतक (50)) शामिल हैं।


विराट कोहली बनाम अन्य दिग्गज बल्लेबाज (Comparison with Legends)

खिलाड़ीअंतरराष्ट्रीय रनशतकऔसत (वनडे)औसत (टेस्ट)
विराट कोहली26,000+76+58+50+
सचिन तेंदुलकर34,3571004453
स्टीव स्मिथ15,000+40+4459
जो रूट17,000+45+5150
बाबर आज़म12,000+30+5748

निष्कर्ष

विराट कोहली न सिर्फ एक महान क्रिकेटर हैं, बल्कि क्रिकेट के इतिहास के सबसे महान बल्लेबाजों में से एक हैं। उन्होंने अपने खेल से दुनिया भर के क्रिकेट प्रेमियों को प्रभावित किया है। उनकी मेहनत, लगन और अनुशासन उन्हें क्रिकेट जगत के सबसे बेहतरीन खिलाड़ियों में शामिल करता है। उनके रिकॉर्ड्स यह साबित करते हैं कि वे आधुनिक क्रिकेट के GOAT (Greatest of All Time) खिलाड़ियों में गिने जाते हैं। वे लाखों युवाओं के लिए प्रेरणा हैं और आने वाले वर्षों में भी क्रिकेट को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए तैयार हैं। उनका जुनून, फिटनेस, और रन चेज करने की क्षमता उन्हें बाकी बल्लेबाजों से अलग बनाती है।

विराट कोहली की कमाई कहाँ कहाँ से होती है। (Virat Kohli Income )

विराट कोहली की कमाई सुनोगे तो भौचक्के रह जाओगे, वो भी सिर्फ विज्ञापन से जितना मैच खेल करके नहीं कमाते हैं, उससे कई गुना ज्यादा सिर्फ विज्ञापन से चंद घण्टों में कमा लेते हैं। विराट कोहली Instgram पे एक post डालने का सिर्फ करीब करीब 1 करोड़ 35 लाख रुपये चार्ज करता है। लेकिन अब शायद 14 करोड़ लेते हैं। इतने में तो कई इन्फ्लूएंसर आ जाएगा।

बात करे किसी चीज या वस्तु की विज्ञापन की (Product Advertisements) तो विराट कोहली लघभग 5 से 6 करोड़ रुपये सिर्फ एक Product के विज्ञापन से कमाता है। ऐसे-ऐसे विज्ञापन विराट कोहली अनगिनत करते हैं। आप ही सोच लो साल का सिर्फ विज्ञापन से कितना कमाते होंगे हैं। विराट कोहली हर साल सिर्फ 12 करोड़ रुपए अपने Bat पर MRF का स्टीकर स्टिकर लगाने का लेता है। एक पुराने रिपोर्ट्स की बात करे तो सिर्फ मई 2020 की कमाई 196 करोड़ रुपये थी।

विराट कोहली का अभी तक का सबसे बड़ा डील जो है वो Puma Brand के साथ हैं। करीब 110 करोड़ रुपए का डील है जो 8 साल के अग्रीमेंट पर हैं। जिसमें वो Puma का विज्ञापन करंगे। विराट कोहली का सिर्फ brand value $257. 5 M dollar (2100 करोड़) है। इनका एक अपना ब्रांड है WRONG जिसकी स्थापना इन्होंने साल 2014 में की थी।

Instagram Follower 57milion, से 270 मिलियन हो गया।

  • विराट कोहली ने अपनी क्रिकेट करियर की शुरुआत उम्र 18 वर्ष में इंटरनेशनल क्रिकेट के स्तर पर की थी। उन्होंने अपनी पहली टेस्ट मैच 2011 में खेला था और उनके पहले वनडे मैच खेलने का मौका 2008 में मिला था।
  • उनकी पहली टेस्ट मैच 2011 में आईपीएल खेलने के बाद हुई थी, जहां उन्होंने अपने बल्ले से 22 रन बनाए। तब से वह भारतीय क्रिकेट टीम के स्थायी सदस्य बने और अब तक 91 टेस्ट मैच, 251 वनडे मैच और 90 टी20 मैच खेल चुके हैं।
  • विराट का टी20 में 50 से अधिक का रन रेट औसत है, विराट ने सबसे ज्यादा 5000 रन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बनाया। और श्रीलंका के खिलाफ इन्होंने 4000+ रन बनाए। 
  • एक दिन विराट ने छोले भटोरे खाए वो कहाँ पे दिल्ली में, उसके बाद ये चीज न्यूज बन गई। कि एक क्रिकेट का फिटनेस खिलाड़ी छोले भटोरे खा रहा है। जिसके यहाँ विराट ने छोले भटोरे खाए तो उनके दुकान में तो बहुत ही भीड़ लग गई छोले भटोरे खाने वाले लोगों की। लोग वहाँ जाकर सेल्फ़ी लेने लगे दुकान का विडिओ बनने लगे, दूर दूर से लोग आने लगे।

विराट कोहली के कुछ अनसुनी कहानियाँ –

आईपीएल में कलाई छील जाने के बाद भी खेला

2016 में एक बार इनके हाथ में बड़ी गहरी चोट लग गई थी। जब ये कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ़ खेल रहे थे, और ऐसी छलांग मारे कि इनकी कलाई छिल गई। जिसके बाद उनके कलाई पर 10 टांके लगे थे। मैच करो या मरो जैसी स्थिति में थी कलकत्ता ने 20 ओवर में 184 रन बनाए थे। और ऊपर से विराट का कलाई भी जख्मी था, इनके लिए खेलना तो मुश्किल था उस वक्त। लेकिन फिर भी विराट नहीं माने और खेला और 51 बॉल में 75 रन बनाकर मैन ऑफ द मैच बने। और टीम को विजय दिलाया।  और ठीक 2 दिन बाद फिर मैच था, सब बोल रहे थे इनको रेस्ट करना चाहिए। लेकिन इन्होंने मैच खेला और 50 बॉल की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 113 रन बनाए। और फिर से इन्हें मेन ऑफ द मैच मिला लगातार दूसरी बार मिला।

जब विराट को ऑस्ट्रेलियन भड़काते है तब क्या होता है?

2014 में जब ऑस्ट्रेलिया के साथ भारत का मैच हो रहा था, तो वो विराट को भड़का रहे थे परेशान कर रहे थे। लेकिन विराट ने संयम रखा और चार मैच खेले और चारों में 4 शतक लागए। ऑस्ट्रेलिया में जो तीसरा मैच था और जब कोहली बैटिंग करने आए तो ऑस्ट्रेलियन गेंदबाज गुस्से मे बस बॉउन्स मारे जा रहे थे। मईटहेल जोहनसन ऐसे ऐसे बाउन्स डाल रहे थे सब गेंद ऊपर से जाए। और एक गेंद तो रन लेने के दौरान स्टम्प के जगह विराट को मार दिया। इसको लेकर दोनों में बोला बोली, बहसबाजी भी बहुत हुआ। बहुत समझाने पर दोनों समझे लेकिन उसके बाद विराट ने ऐसा मैच खेला की उस मैच में 169 रन बना दिए। और ऑस्ट्रेलिया के डेविड वॉर्नर ने भी कहा की इसको कभी उंगली मत करना नहीं तो ये जवाब मैदान में बैट से देते हैं।

ऑस्ट्रेलिया के बेस्ट बैट्स्मन रहे स्टीव स्मिथ विराट के साथ पूर्व में कई बार झड़प हो चुकी है। और स्टीव स्मिथ पर बाल tampering का चार्ज लग गया था। और उनको सस्पेन्ड भी कर दिया गया था, और 2019 के वर्ल्ड कप मे जब दोबारा खेलने के लिए आए थे। विराट बैटिंग कर रहे थे स्टीव स्मिथ बॉउन्ड्री के किनारे फील्डिंग कर रहे थे। तो वहाँ पर ग्राउन्ड में बैठे इंडियन फैन स्टीव स्मिथ को चीटर कहकर बार बार चिढ़ा रहे थे, इससे स्टीव स्मिथ परेशान/तंग हो रहे थे। तो विराट ने मैदान से हाथ से इशारा करते हुए लोगों से ऐसा करने से मना किया, बाद में लोगों ने इसकी तारीफ भी की। मीडिया के सामने जब विराट आए तो विराट ने भारत के दर्शकों की तरफ से गलत बर्ताव के लिए स्टीव स्मिथ से माफी भी मांगे। इसके कारण विराट को 2019 में इंटरनेशनल क्रिकेट council ने ICC Spirit of Cricket award भी दिया गया। 

विराट कोहली और सचिन तेंदुलकर में बेस्ट कौन है? और रिकॉर्ड्स

हमेशा विराट और सचिन के बीच में compression चलता है कि कौन सबसे अच्छा खिलाड़ी है, एक गॉड ऑफ क्रिकेट है तो दूसरे किंग ऑफ क्रिकेट, 291 मैच में 50 शतक लगाए तो वहीं पर सचिन ने 463 में 49 शतक लगाए थे। भारत में सचिन के फैन हवन कर रहे थे कि विराट सचिन के रिकार्ड न तोड़े। सचिन ने आकार कहा अगर विराट ने ये रिकार्ड तोड़े तो ये रिकार्ड भारत के पास ही रहेगा। दोनों में प्रेम बहुत है, दोनों एक दूसरे को बहुत सम्मान करते हैं। सचिन के वनडे रन औसत 44+ है तो वहीं पर विराट का वनडे में रन का औसत 58+ है।

2013 में जब सचिन ने retirement लिया तब सचिन ड्रेस रूम में उदास बैठे हुए थे। तो विराट उनके पास गये, और उन्होंने गिफ्ट दिया अपना कलावा और ये वो कलावा था जो कोहली के पिता ने विराट कोहली को दिया था। और कहा था जब तक ये कलावा तुम्हारे पास रहेगा तुम जीतते रहोगे। और इस कलावे को विराट कोहली ने हमेशा अपने पास रखते थे, उस कलावे को सम्मान के तौर पे सचिन सर को दिए। 

जब विराट कोहली ने एक ट्रॉलर को जवाब दिया

एक समय जब विराट इंडियन टीम के कप्तान थे उस समय एक ट्रॉलर ने लिखा, लाइफ हो तो विराट कोहली जैसी, एकदम आराम सी जिंदगी। विराट ने क्या जवाब दिया वो तो ठीक है, लाइफ तो मेरी बहुत बढ़िया है, आपकी भी मेरी तरह लाइफ हो जाएगी। बस सुबह 4 बजे उठना है, जिम करना है, उसके बाद 6 से 9 तक प्रैक्टिस के लिए जाना है। उसके बाद इसमे आपको ऑइली, जंकी स्ट्रीट फूड नहीं खाना है, पिज्जा बर्गर भूल जाना पड़ेगा। सिर्फ उबला हुआ खाना खाना है, बहुत आसान है। साल में एक दो बार मुश्किल से छोले भटोरे खाना है बस, उसके बाद 3 घंटा जिम करना है। 5 साल में 1-2 बर्फ़ी खानी है, उसके बाद तो किसी भी तरह की मिठाई को छूना भी नहीं है।

और उसके बाद दिनभर आपको कोई तंग करे ट्रोल करे, आपके कपड़े, आपके रहन सहन, घूमने फिरने किसी के साथ रहने पर कोई तुमको ट्रोल करे। और साथ मैं टीम का कप्तान हूँ, उसका मुझे स्ट्रेस है साथ में बैटिंग का स्ट्रेस है। उसके बाद भी लोग ट्रोल करे तो मेरे जैसे बनना तो बहुत आसान है। तो आप भी बन सकते हो मेरे जैसे, इतना हम्बल जवाब दिया उसका। 

जब विराट थोड़े वजनी थे तब क्या किया?

एक बार 2012 के आईपीएल में उनको लगा उनका वजन बहुत ज्यादा है, विराट ने कहा अब मुझको खुद को चेंज करना है। पार्टी कर रहा हूँ उसमे उलटी सीधी चीजे खा ले रहा हूँ, गलत ड्रिंक पी रहा हूँ। देर रात सो रहा हूँ, कभी लेट उठ रहा हूँ, ऐसा नहीं चलेगा। उसके बाद इसने ठाना, और उसके बाद से 3 घंटे जिम में हार्डवर्क करने लगे, बाहर की फालतू चीजे अब खाऊँगा ही नहीं ड्रिंक करूंगा नहीं, छोले भटोरे अब छूओंगा नहीं। शुरू शुरू में ये करना उसके लिए बहुत मुश्किल था। लेकिन जब कोई किसी चीज में फोकस करके उसे करना शुरू करते हो तो वो एक आदत बन जाती है और उसे छोड़ना मुश्किल लगने लगता था। और आज विराट कोहली फिटनेस के मामले में खिलाड़ी के लिस्ट में सबसे ऊपर आते हैं। 

जब विराट का प्रदर्शन खराब चल रहा था

दिसम्बर 2019 से जुलाई 2022 तक 72 इंटरनेशनल मैचों में एक भी शतक नहीं मारे। उनका बड़ा विरोध भी होने लगा लोग उनका मजाक उड़ाना शुरू कर दिया। तुम हिरोइन अनुष्का शर्मा के साथ घूम लो, बहुत ट्रोल किया टीम के एक्सपर्ट ने इन्हे तो बैठने तक कह दिया। लेकिन उसके बाद फिर ये फॉर्म में आए और 2023 से लेकर वर्ल्ड कप तक हर 100 मैच में 20 शतक मारे थे, उस वक्त इनका 36 का रन रेट औसत था लेकिन अब 60 से 65 रन रेट का औसत है। 


Leave a Reply

Dipu Sahani

I live in Jharia area of ​​Dhanbad, I have studied till Intermediate only after that due to bad financial condition of home I started working, and today I work and write post together in free time............