कैटरीना कैफ का जीवनी | Katrina kaif biography in hindi

कैटरीना कैफ का जीवन परिचय – Katrina kaif biography in hindi

कैटरीना कैफ का जन्म 16 जुलाई 1983 में हाँग काँग में हुआ रियल नाम कैटरीना टोरकोटी है पिता का नाम मोहम्मद कैफ है जो कश्मीरी मुल्क के ब्रिटिश व्यवसायी थे माँ का नाम सुज्जैन टोरकोटी है कैटरीना का सरनेम माँ से ही मिला कैटरीना का जन्म के कुछ समय बाद ही सपरिवार लंदन जा बसे इनकी माँ एक लॉयर थी सोशल वर्कर भी थी कैटरीना सात भाई बहन है तीन बहन स्टेफनी, क्रिचन और नताशा तिन और छोटी बहन मलिषा सोनिया इजाबेल एक भाई माइकल है इनकी छोटी बहन भी मोडल और एक्ट्रेस है कटरीना जब छोटी थी तब ही उनके माता पिता का तलाक हो गया था

Katrina kaif photo कैटरीना कैफ का जीवनी

सभी बच्चो को परवरिश उसकी माँ ने ही की आज भी अपने पिता से कोई तालुक नहीं है और न ही किसी तरह का संपर्क रखा है कैफ की मां ईसाई हैं और उनके पिता एक मुस्लिम हैं।मात्र १४ साल में ही beauty कॉन्टेस्ट जीत लिया था उसके बाद पहला बार माडलिंग करने का प्रोजेक्ट मिला मॉडलिंग के दौरान धीरे धीरे ये प्रसिद्ध होने लगी थी

बॉलीवुड फिल्म मैकर कैजाफ गुस्ताख कि नजर कैटरीना कैफ पर पड़ी और अपनी आने वाली फिल्म बूम में काम करने का पहला मौका दिया जिसमे अमिताभ बच्चन गुलशन ग्रोवर जैकी शराफ़ थे साल 2003 में कैटरीना को एक और फिल्म में काम करने का मौका मिला फिल्म का नाम था साया इस फिल्म हीरो जॉन इब्राहीम थे लेकिन फिल्म कि दो दिन शूटिंग के बाद ही कैटरीना को फिल्म से निकाल दिया गया क्योंकि कैटरीना हिन्दी सही से नहीं बोल पा रही थी हिन्दी न बोल पाने के कारण न चाहते हुए भी बहुत से फिल्म मैकर कैटरीना का नहीं ले पा रही थी

उसके बाद कैटरीना को एक तेलुगु फिल्म मिली फिल्म का नाम मल्लेश्वरी था ये फिल्म काफी हद तक सफल रही जिससे इनको पहचान मिलनी शुरू हो गई थी इस फिल्म के लिए कैटरीना को 70 लाख रुपये दिए गए थे उस समय किसी भी साउथ अभिनेत्री को इतनी बड़ी रकम नहीं दी गई थी उसके बाद कैटरीना का अगली फिल्म 2005 में सलमान खान और सोहिल खान के साथ आई फिल्म का नाम मैंने प्यार क्यों किया था ये फिल्म में इनकी चल गई और इस फिल्म के बाद से कैटरीना कि दोस्ती सलमान खान से हो गई थी उसके बाद पहली बार साल 2006 में अक्षय कुमार के साथ नजर आई फिल्म का नाम था हमको दीवाना कर गए

ये फिल्म भी सफल रही लोफ़ अब इनको जानने लगे थे  सलमान के साथ कैटरीना ज्यादा समय देती थी जिससे लोगों को लगने लगा था कि सलमान और कैटरीना का Affair चल रहा है 2008 के कैटरीना के जन्मदिन के अवसर पर बहुत से अभिनेता आए हुए थे जिनमे सलमान और शाहरुख भी शामिल थे लेकिन न जाने ऐसा क्या कि सलमान और शाहरुख के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया जिसके कारण इन दोनों की बीच दूरी बन गई और कई सालों तक आपस में बात तक नहीं कि साथ साथ कैटरीना कैफ ने भी सलमान खान से उसी समय से दूरी बना ली थी और की सालों कि दोस्ती जो थी वो टूट गई

लेकिन कई सालों के बाद फिर से एक बार सलमान खान और कैटरीना कैफ फिर से मिल गए वो भी सिर्फ फिल्म में काम करने के मकसद से और उस फिल्म का नाम था एक था टाइगर ये फिल्म सुपरहिट रही  5 साल के बाद दोनों ने एक साथ काम शुरू किया था 75 करोड़ बजट कि ये फिल्म उस समय लगभग 350 करोड़ से ज्यादा कलेक्शन किया था ये उस समय कि सबसे ज्यादा पैसे कमाई करने वाली फिल्म थी नेट वर्थ 200 करोड़ से अधिक है

Katrina Kaif’s Affairs

सबसे ज्यादा affair कि बात सलमान के साथ आई क्योंकि सलमान के साथ कैटरीना कैफ ज्यादा समय बिताती थी और लोगों के अनुसार उसकी फिल्मों में सफलता का कारण भी सलमान को मानते थे लेकिन जब रिपोर्टर ने पूछा कि आपके सफलता के पीछे किसका हाथ है तो कहीं सलमान खान का तो नहीं है लेकिन कैटरीना ने इससे साफ इनकार कर दिया उसकी सफलता के पीछे उनकी खुद कि मेहनत है न कि सलमान का हाथ है क्योंकि लोगों को लगा था सलमान के साथ सबसे पहले काम किया तो उनका ही हाथ है उसके सफलता के पीछे

उसके बाद कैटरीना का affair रणबीर कपूर के साथ चल रहा था जिसकी शुरुआत फिल्म अजब प्रेम कि गजब कहानी से शुरू हुई थी इस फिल्म के बाद से रणबीर के साथ कैटरीना का affair शुरू हो गया था इस रिश्ते से एक तरफ सलमान खान नाराज थे तो दूसरी तरफ दीपिका पादुकोण क्योंकि दीपिका पादुकोण रणबीर से प्यार करती एक रिपोर्ट के अनुसार उस समय सलमान ने भी दोनों को सपोर्ट ही किया और कहा कि किसी के लाइफ में interfere नहीं करना चाहिए और दूसरी तरफ रणबीर के परिवार वाले ने भी सपोर्ट किया

कैटरीना का रणबीर से दूरी बनाने के बाद कैटरीन कैफ का affair विक्की कौशल के साथ शुरू हुआ दरससल विक्की कौशल कि फिल्म uri सफल होने के बाद कैटरीना कैफ ने विक्की कौशल से प्यार करने लगे और धीरे धीरे दोनों ही छुप छुप कर मिलने लगे करण जौहर के शो करण विथ काफी शो में साल 2018 में जब कैटरीना कैफ से पूछा गया कि उनकी जोड़ी किस ऐक्टर के साथ सबसेअच्छी लगेगी तो इस पर कैटरीना कैफ ने विक्की कौशल का नाम लिया

कुछ ही देर के बाद विक्की कौशल उस शो में आए और करण जौहर ने वो बात बताई विक्की कौशल को जो बात कैटरीना कैफ ने बताई थी तो विक्की कौशल ने कहा ये सुनकर मैं तो बेहोस होने वाला था

विक्की कौशल और कैटरीना कैफ की दोस्ती एक अवॉर्ड फंगक्शन के दौरान हुआ था जिसमे विक्की कौशल ने मजाक मजाक में कैटरीना कैफ को प्रपोज कर दिया था ये बात तो मजाक थी लेकिन इसके बाद से ही मिलना जुलना शुरू किया था और डेटिंग करने लगे

अनिल कपूर के बेटे हर्षवर्धन ने एक इंटरव्यू में बताया कि विक्की कौशल और कैटरीना कैफ relationship में और एक दूसरे को डेटिंग भी कर रहे हैं इन दोनों ने छुपकर सगाई भी कर ली और उसके बाद शादी भी कर ली फिल्म मैकर कैजाद गुस्ताद ने ही कैटरीना को अपने नाम से टोरकोटी हटाकर कैफ रखने का सलाह दी और मान भी गए कैटरीना कैफ को पेंटिंग करना और शतरंज खेलना पसंद है अपने हर फिल्म के प्रदर्शित होने से पहले अजमेर के दरगाह जरूर जाती है उसके बाद सिद्धि विनायक मंदिर जाती है और माउंट मेरिट चर्च भी जाया करती है

कैटरीना कैफ के पास मुंबई में 10 और 17 करोड़ का अपार्टमेंट है पहले कि फिल्म में कैटरीना कि आवाज को डब किया जता है था क्योंकि वो हिन्दी नहीं बोल पाती थी इनके पास दो ऑडी एक मरसडीज भी है कैटरीना जिम भी करती है कैटरीना कैफ पढ़ाई अधिकांश घर पर हुई है हाइट 5 फुट 8 इंच 57 kg के है आज भी इनका Citizenship ब्रिटिश ही है वो भारत में वर्क वीजा पर रहती है। in Continuing

0 0 votes
Article Rating
Dipu Sahani
Dipu Sahani

I live in Jharia area of ​​Dhanbad, I have studied till Intermediate only after that due to bad financial condition of home I started working, and today I work and write post together in free time............

0 0 votes
Article Rating

Leave a Reply

0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x