कैटरीना कैफ का जीवन परिचय – Katrina kaif biography in hindi
कैटरीना कैफ का जन्म 16 जुलाई 1983 में हाँग काँग में हुआ रियल नाम कैटरीना टोरकोटी है पिता का नाम मोहम्मद कैफ है जो कश्मीरी मुल्क के ब्रिटिश व्यवसायी थे माँ का नाम सुज्जैन टोरकोटी है कैटरीना का सरनेम माँ से ही मिला कैटरीना का जन्म के कुछ समय बाद ही सपरिवार लंदन जा बसे इनकी माँ एक लॉयर थी सोशल वर्कर भी थी कैटरीना सात भाई बहन है तीन बहन स्टेफनी, क्रिचन और नताशा तिन और छोटी बहन मलिषा सोनिया इजाबेल एक भाई माइकल है इनकी छोटी बहन भी मोडल और एक्ट्रेस है कटरीना जब छोटी थी तब ही उनके माता पिता का तलाक हो गया था
सभी बच्चो को परवरिश उसकी माँ ने ही की आज भी अपने पिता से कोई तालुक नहीं है और न ही किसी तरह का संपर्क रखा है कैफ की मां ईसाई हैं और उनके पिता एक मुस्लिम हैं।मात्र १४ साल में ही beauty कॉन्टेस्ट जीत लिया था उसके बाद पहला बार माडलिंग करने का प्रोजेक्ट मिला मॉडलिंग के दौरान धीरे धीरे ये प्रसिद्ध होने लगी थी
बॉलीवुड फिल्म मैकर कैजाफ गुस्ताख कि नजर कैटरीना कैफ पर पड़ी और अपनी आने वाली फिल्म बूम में काम करने का पहला मौका दिया जिसमे अमिताभ बच्चन गुलशन ग्रोवर जैकी शराफ़ थे साल 2003 में कैटरीना को एक और फिल्म में काम करने का मौका मिला फिल्म का नाम था साया इस फिल्म हीरो जॉन इब्राहीम थे लेकिन फिल्म कि दो दिन शूटिंग के बाद ही कैटरीना को फिल्म से निकाल दिया गया क्योंकि कैटरीना हिन्दी सही से नहीं बोल पा रही थी हिन्दी न बोल पाने के कारण न चाहते हुए भी बहुत से फिल्म मैकर कैटरीना का नहीं ले पा रही थी
उसके बाद कैटरीना को एक तेलुगु फिल्म मिली फिल्म का नाम मल्लेश्वरी था ये फिल्म काफी हद तक सफल रही जिससे इनको पहचान मिलनी शुरू हो गई थी इस फिल्म के लिए कैटरीना को 70 लाख रुपये दिए गए थे उस समय किसी भी साउथ अभिनेत्री को इतनी बड़ी रकम नहीं दी गई थी उसके बाद कैटरीना का अगली फिल्म 2005 में सलमान खान और सोहिल खान के साथ आई फिल्म का नाम मैंने प्यार क्यों किया था ये फिल्म में इनकी चल गई और इस फिल्म के बाद से कैटरीना कि दोस्ती सलमान खान से हो गई थी उसके बाद पहली बार साल 2006 में अक्षय कुमार के साथ नजर आई फिल्म का नाम था हमको दीवाना कर गए
ये फिल्म भी सफल रही लोफ़ अब इनको जानने लगे थे सलमान के साथ कैटरीना ज्यादा समय देती थी जिससे लोगों को लगने लगा था कि सलमान और कैटरीना का Affair चल रहा है 2008 के कैटरीना के जन्मदिन के अवसर पर बहुत से अभिनेता आए हुए थे जिनमे सलमान और शाहरुख भी शामिल थे लेकिन न जाने ऐसा क्या कि सलमान और शाहरुख के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया जिसके कारण इन दोनों की बीच दूरी बन गई और कई सालों तक आपस में बात तक नहीं कि साथ साथ कैटरीना कैफ ने भी सलमान खान से उसी समय से दूरी बना ली थी और की सालों कि दोस्ती जो थी वो टूट गई
लेकिन कई सालों के बाद फिर से एक बार सलमान खान और कैटरीना कैफ फिर से मिल गए वो भी सिर्फ फिल्म में काम करने के मकसद से और उस फिल्म का नाम था एक था टाइगर ये फिल्म सुपरहिट रही 5 साल के बाद दोनों ने एक साथ काम शुरू किया था 75 करोड़ बजट कि ये फिल्म उस समय लगभग 350 करोड़ से ज्यादा कलेक्शन किया था ये उस समय कि सबसे ज्यादा पैसे कमाई करने वाली फिल्म थी नेट वर्थ 200 करोड़ से अधिक है