नवजात शिशु के बारे रोचक जानकारियां

जब  एक नवजात शिशु पैदा होता है तो उसमे खास क्या होता है 

20200605085350
  • एक नवजात बच्चे में किसी भी तरह का बैक्टीरीया नही होती है जबकि बड़ो में बैक्टीरीयां की मात्रा अरबों तक होती है।
  • नवजात शिशुओं को कुछ महीनों तक सभी चीजे ब्लैक एंड व्हाइट दिखती है।
  • बच्चे 7 महीने की आयु तक एक ही समय पर सांस ले सकते है और खा सकते है, जबकि बड़े ऐसा नही कर सकते।
  • नवजात शिशु कुछ हफ्तो तक हर 20 मिनट में पिशाब करता है जबकि 6 महीने का होने पर लगभग हर घंटे में एक बार।
  • बालिग सिर्फ जीभ से ही स्वाद चख सकते हैं, पर नवजात जन्मे बच्चे जीभ के अलावा मुँह की हर साइड से स्वाद महसूस कर सकता है।
  • कान के अंदर का हिस्सा शरीर का एकलौता भाग होता है जो जन्म से पहले गर्भ के दौरान ही पूरी तरह विकसित हो जाती है।
  • मई महीने में जन्म लेने वाले बच्चों का वज़न बाकी के महीनों में जन्म लेने वाले बच्चों से अकसर 200 ग्राम ज्यादा होता है।
  • नवजात शिशु का सिर पूरे शरीर का एक चौथाई हिस्सा होता है। बालिग होने पर सिर पूरे शरीर का आठवा हिस्सा ही रह जाता है।
  • जन्म के समय बच्चे के दिल की धड़कन 180 बार प्रति मिनट होती है। जन्म के कुछ समय पश्चात यह 140 बार प्रति मिनट और एक साल का होने पर 115 बार प्रति मिनट रह जाती है। बालिगों के दिल की औसतन धड़कन 72 बार प्रति मिनट होती है।
  • छोटे बच्चों का दिमाग पूरे शरीर के ग्लूकोज (Glucose) का 50 प्रतीशत उपयोग करता है, इसी कारण से छोटे बच्चे ज्यादा समय तक सोते हैं। 
  • किसी बच्चे के कान पर ज्यादा किस करने से उसे बहरा बना सकता है।
  • नवजात शिशु 4 महीने तक नमक का स्वाद महसूस नही कर सकता है, इसका कारण है कि इस समय तक उनके गुर्दों का विकास पूरी तरह से नही हो पाता है। गुर्दे ही सोडियम की क्रिया करवाते है जो नमक का स्वाद आने का कारण है।
  • समय से पहले पैदा होने वाले अधिकांश बच्चे लेफ्ट हैंडेड होते हैं।
  • एक नवजात बच्चे में एक कप जितनी खून की मात्रा होती है।
  • नवजन्में बच्चे में हड्डियों की संख्या 300 तक होती है, जैसे जैसे वो बड़ा होते जाते हैं तो कई हड्डियां आपस में मिल जाती है और हड्डियों की संख्या 206 हो जाती है।
  • अगर किसी रोते बच्चे को शांत करना हो, तो उसे अच्छा सा गाना सुनाइए, यह तरीका अक्सर कारगर रहता है। 
  • अगर किसी बच्चे का पेट पूरा भरा हो, और उसे और खाने के लिए दिया जाए तो वह दाएं – बाएं सिर हिलाकर नही कहता है और वैज्ञानिकों का मानना है कि मनुष्यों में सिर हिलाकर ना कहनें की आदत यहीं से शुरू होती है। 
  • वैज्ञानिकों की एक धारना के अनुसार बच्चों को जन्म से लेकर दो – तीन साल तक सपने नही आते हैं।
  • चीन में हर 40 सैकेंड में एक बच्चा जन्मजात दोष के साथ पैदा होता है।
  • सन 1838 से 1960 के बीच खीचीं जाने वाली आधी से ज्यादा तस्वीरें नवजात शिशुओं की थी।
  • अमेरिका के मिशीगन की एक महिला ने तीन बच्चों को जन्म दिया है और तीनों की जन्म तिथि है – 8/8/8, 9/9/9 और 10/10/10 है। ऐसा संयोग तो बहुत कम होते हैं।

0 0 votes
Article Rating
Dipu Sahani
Dipu Sahani

I live in Jharia area of ​​Dhanbad, I have studied till Intermediate only after that due to bad financial condition of home I started working, and today I work and write post together in free time............

0 0 votes
Article Rating

Leave a Reply

0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x