झारखंड भूमि संबंधी अधिनियम – Jharkhand Land Related Act
आज हम झारखंड भूमि संबंधी अधिनियम के बारे में जानेंगे पहले क्या थी और अब क्या है? अंग्रेजों के समय भूमि से संबंधित क्या-क्या अधिनियम थे। और अब लोकतंत्र के समय भूमि से संबंधित अधिनियम क्या है? विस्तार पूर्वक जानेंगे। ब्रिटिश शासन के दौरान विभिन्न प्रकार के कानून बनाकर अंग्रेजों ने प्रशासनिक व्यवस्था को अपने अधीन करने का षड्यंत्र किया। ब्रिटिश सरकार का मुख्य उद्देश्य अपने राजस्व में वृद्धि करना था। इसी क्रम में न्यायालयों का उपयोग कर स्थानीय जमीदारों, जागीरदारों एवं रैयतों की भूमि की नीलामी करना शुरू कर दिया।
नीलामी से बचने हेतु जमींदारों एवं जागीरदारों ने कठोरता से लगाना सुनना शुरू कर दिया परिणाम यह निकला कि रैयतों स्थिति बेहद ही खराब होती चली गई। इस स्थिति में रैयतों ने अन्य किसी विकल्प के न होने के कारण अंग्रेजों एवं जमीदारों के विरुद्ध कई विद्रोह भी किए।