Dhanbad me kitna corona positive hai | corona cases in Dhanbad today

धनबाद में कोरोना वायरस पॉजिटिव मरीज 

इस बार कोरोना कुछ इस कदर फ़ैल रहा है मानो ये अपना घर पूरी फैमली के साथ यहीं बसाना चाहता हो

इस बार की जो कोरोना है वो पहले के मुकाबले बहुत ही strong है, इन्होंने समयानुसार अपने Genetic को मजबूत कर लिया और कुछ नए Features साथ में ले के आया है।  जैसे की चाइना वाले अपने हर Smartphones में करते हैं,  ये चाइना वालो ने तो वायरस फैला दिया और खुद बड़े सुकून से अपना सारा काम कर रहा है, और चाहता भी यही था की सारी दुनिया परेशान रहे और हम उसका फायदा उठाये

पहले दूसरी लहर के कोरोना वायरस के लक्षण/symptoms  के बारे में जान ले जिससे की आप उसकी पहचान कर सके औरसमय रहते आप उसका सही समय पर इलाज करवा सके,उसका  सावधान हो सके, 

कोरोना का नया लक्षण क्या क्या है?

पहले का जो कोरोना वायरस था वो थोड़ा कम पावरफुल था लेकिन दूसरी लहर का ये कोरोना वायरस कुछ नए लक्षण साथ में ले के आया है

पहले वाले पुराने कोरोना वायरस के लक्षण:-  

  • गले में खराश होना बीच बीच में थोड़ी बहुत सुखी खांसी आना 
  • पहले वाले में बिना सांस फुले बुखार आता था 
  • बुखार के साथ साथ थोडा बहुत बदन दर्द  होता था 
  • बहुत लेट से आक्सीजन लेवल का कम होना  
  • सांस में दिक्कत थकान होना 
  • पहले के जो कोरोना के Droplets थे वो करीब 6 फिट के दायरे तक ही सिमित थी, यानि जब कोई कोरोना संक्रमित मरीज खांसता या छिकता था तो उसके Droplets करीब 2 मीटर तक की दूरी तय कर सकता था लेकिन अब वाला असीमित है।  

दूसरी लहर के कोरोना वायरस में पुराने लक्षण के साथ साथ कुछ नुए लक्षण भी देखने को मिल रहे हैं जो बहुत ही पीड़ादायक है कुछ लोगो के लिए : –

कोरोना के नए लक्षण/Symptom: –

  • गले में खराश होना सुखी खांसी आना, सांस में दिक्कत थकान होना 
  • बुखार के साथ पूरा बदन दर्द, पुरे शरीर में ऐंठन और पीड़ा, सिने में दर्द दबाव की शिकायत 
  • इस वाले में बहुत कम समय में आक्सीजन लेवल का कम हो जाता है 
  • दस्त लगना, डायरिया/उल्टी, अपच  पेट दर्द
  • आँख आना आँखों में तकलीफ होना 
  • सिर में तेज दर्द होना
  • जीभ पर धब्बे और सुजन का उभारना , स्वाद और गंध का चला जाना 
  • बोलने और चलने फिरने में परेशानी 
  • स्किन पर लालिमा, स्किन पर जलन, पांवो के तलवे में सुजन, स्किन एलर्जी 
  • थोड़ी बहुत नाक का बहना 
  • इस बार गर कोई संक्रमित कोरोना मरीज खांसता या छींकता है तो उसका Droplets हवा में मिलकर कई किलोमीटर दूर तक सफ़र कर सकता है और घर में बैठे बैठे किसी को भी हवा के माध्यम से संक्रमित कर सकता है जो बहुत ही खतरनाक है, और जानलेवा है

धनबाद में कोरोना मरीजों की संख्या | कितने ठीक हुए | कितने की मौत हुई

पिछले 24 घंटे में ( 24 – 25 अप्रैल 2021 को  ) धनबाद जिले में 260 से ऊपर कोरोना के नए मरीज मिले, और 3 कोरोना मरीजों की मौत हुई और 23 अप्रैल को करीब 94 कोरोना मरीज ठीक हो के अपने घर भी जा चुके हैं। 

अभी तक पूरे धनबाद जिले में 10, 000 ( दस हजार )  से उपर कोरोना के मरीज मिल चुके हैं, जिनमे से कुछ ठीक भी हो चुके हैं। 


वहीं बात करे धनबाद जिले में कोरोना मरीजों की संख्या की तो 25 अप्रैल 2021 तक धनबाद में कुल दस हजार (10000) के ऊपर पहुँच चुकी है। 

बात करे Dhanbad corona recovery rate की तो धनबाद में करीब 44.50 फिसद कोरोना मरीज ठीक हुए

1 मई 2021 से झारखण्ड में 18 साल से ऊपर के लोगो को फ्री में वैक्सीन लगाई जाएगी,  इसके लिए सबसे पहले आपको Cowin के वेबसाइट पर जाकर अपने किसी फोटो रहित Document से रजिस्टर कराना होगा रजिस्टर 28 अप्रैल से  शुरू होगी,  फिर उसके बाद आपको कोई एक Date पर बुला कर वैक्सीन दी जाएगी बहुत ही सिंपल तरीका है। नीचे मैं वेबसाइट की link डाल देता हूँ।


झारखण्ड में कोरोना मरीजों की संख्या

  • पुरे झारखण्ड में 24 – 25 अप्रैल 2021 को 5900 के ऊपर नए कोरोना मरीज मिले।
  • झारखण्ड में 25 अप्रैल तक Active कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या  –  48000+
  • 25 अप्रैल को झारखण्ड में करीब 103 कोरोना मरीजों की मौत हुई।
  • और करीब 3290 कोरोना मरीज ठीक हुए।
  • सबसे ज्यादा कोरोना मरीज की मौत रांची में हुई 43 लोगो की

धनबाद में जब पहला कोरोना मरीज मिला था:-   

धनबाद में कोरोना से मरनो वालो की संख्या कम क्यों   – 

एक तरह से देखा जाये तो धनबाद में कोरोना से मरने वालो की संख्या कुछ ज्यादा नहीं है। लोग तो वैसे पहले भी मर रहे थे,  बस अब मरने वाले लोगो  के साथ कोरोना पॉजिटिव जोड़ दिया जाता है। 
  • धनबाद में जो पहला मरीज मिला था वो 17.04.2020 को मिला था, जो कि कुमारधुबी इलाके से मिला था, ये मरीज पहले आसनसोल में TMT प्लांट में मजदुर था।
  • और दूसरा मरीज 19.04.2020 को हीरापुर से निकला था।
  • और धनबाद जिले में अब तक देखा जाये तो सिर्फ 60 से 70 लोग कोरोना से मरे है, धनबाद में तो लोग पहले से भी मर रहे थे कोई न कोई बीमारी से। और हर रोज मरते है।


कोरोना वायरस की शुरुआत नवम्बर दिसम्बर 2019 में चाइना के हुबई शहर से शुरू हुई  थी। और आज करीब 10 महिना पार हो गए और साल भी लगने वाला है।

प्रत्येक दिन मरीजो की संख्या में बढ़ोतरी है लेकिन उससे कहीं ज्यादा ठीक भी हो रहे है, और बात करे धनबाद में कोरोना मरीजो की संख्या तो वो करीब अब तक 


**************************************

Old records : झारखण्ड में कोरोना मरीजो की संख्या 2020

  • झारखण्ड राज्य में करीब एक महीने में 3800 के आसपास कोरोना मरीज मिले थे,  और 39500 के करीब मरीज ठीक हुए थे।
  • झारखण्ड में करीब 80,000  पहुँच गया था जिसमे से करीब 66,500 ठीक भी हो चुके थे।
  • और पुरे झारखण्ड में करीब 700 लोगो की कोरोना से मृत्यु हो चुकी थी।

17.04.2020 – धनबाद में पहला कोरोना वायरस से संक्रमित मरीज 17 अप्रैल 2020 को कुमारधुबी के बाघाकुड़ी इलाके से मिला था। ये युवक जिसकी उम्र 23 साल है ये आसनसोल के जामुड़िया से 5 अप्रैल 2020  को बाइक से अपने भाई के साथ कुमारधुबी अपने घर आ गया था। 
 
ये युवक आसनसोल के जामुड़िया में एक टीएमटी (TMT) प्लांट में मजदूर का काम करता था। वहीं उसकी तबीयत अचानक खराब हो गई थी। वहाँ से दवा खाने के बाद भी वह ठीक नहीं हुआ। वहाँ पर तबीयत ज्यादा खराब होने पर उसे 8 अप्रैल 2020 को पीएमसीएच (PMCH) मे लाया गया था। अस्पताल में स्क्रीनिंग के बाद कोरोना जांच का सैंपल लेकर उसे होम क्वारेंटाइन में रहने की सलाह देकर उसे घर भेज दिया गया था।

14 अप्रैल को अचानक जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की टीम युवक व 5 परिजनों को पीएमसीएच ले आई और सभी का सैंपल लेकर आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया था। सैंपल जांच के लिए एमजीएम (MJM) जमशेदपुर भेजा गया था। वहीं पीएमसीएच में भी सैंपल की अलग से जांच हुई।


19.04.2020 दूसरा मामला 19 अप्रैल 2020 आया था जो  धनबाद के हीरापुर के डीएस रेलवे कॉलोनी के रहने वाला रेलवे कर्मचारी जो कोरोना पॉजिटिव पाया गया था । मरीज 21 मार्च 2020 को बोकारो अपने ससुराल गया था। 27 मार्च 2020 को वह धनबाद लौटा था। 13 अप्रैल 2020 के बाद उसकी तबीयत थोड़ी खराब हो गई । 15 अप्रैल 2020 को वह डीआरएम (DRM) ऑफिस पहुंचा, 

जहां जांच में उसका तापमान अधिक मिलने पर उसे पीएमसीएच (PMCH) भेज दिया गया था। 17 अप्रैल 2020  को उसका कोरोना वायरस सैंपल ले के टेस्ट के लिए भेज दिया गया था। और 19 अप्रैल 2020 को इसका कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव पाया गया था। 

0 0 votes
Article Rating
0 0 votes
Article Rating

Leave a Reply

0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x