Jharia Shop Open Time । dukane kitne baje khulti hai | Jharia ke Hospital time Table

बात करें झरिया की दुकानों का खुलने का समय तो सब का अलग अलग Time Table है। कुछ दुकाने जो सुबह 6 – 7 बजे खुलती है। कुछ दुकाने सुबह 8 से 9 बने की बीच खुलती है। और कुछ ऐसी दुकाने हैं जो 10 से 11 बजे भी खुलती है। और कुछ दुकाने हैं जो 24 घण्टे खुली रहती हैं। 

सुबह 6  – 7  बजे 

सुबह 6 से 7 बजे के बीच झरिया की कुछ कुछ दुकाने खुल जाती है जैसे कि चाय की दुकानें, Hospital के आसपास की Medical Shop, कुछ राशन दुकानें, जनरल स्टोर, कुछ बड़े होटल, झरिया की सब्जी पट्टी की सब्जियों की दुकानें, सब्जियां आपको झरिया के सब्जी पट्टी में एकदम ताजे ताजे मिल जाएंगे सुबह के वक़्त वो भी सस्ते में कभी कभी। 

सुबह 8  – 9  बजे 

8 से 9 बजे के बीच Jharia की लघभग होटलें खुल जाती हैं, और सभी राशन दुकाने खुल जाती है। कुछ छोटे मोटे मोबाइल की दुकाने खुल जाती है, और कुछ कुछ बाकि मेडिकल shop भी खुल जाती है


सुबह 10  – 11 बजे 

वहीं देखा जाये 10 और 11 बजे के बीच तो झरिया और धनबाद की सभी दुकाने खुल जाती है, जिसमे Mall, छोटे मोटे कपडे की दुकान, Jharia Dhanbad की सभी Mobile और Computer Shop, Jharia  Government Rashan dukan, जिसमे बैंक भी शामिल है


Jharia street food – झरिया में गर आपको street Food खाना है तो आपको कुछ घूमते फिरते भी मिल जाएगी, और कहीं आप एक निश्चित स्थान पर खाना चाहते हैं तो शाम में करीब 6 बजे के आसपास आपको झरिया के Deshbandhu रोड से लेकर 4 नंबर टेम्पू स्टैंड तक आपको सिर्फ Street food ही देखने को मिलेगा


वहां पर आपको शाम होते ही मशाला डोसा, different type Chaumin, मसाले दार पानी पुरी (गोलगप्पे), सुबह 9 से 10 से ही आपको Deshbandhu में Famous लस्सी की कई दुकाने मिल जाएगी जो रात 9 से 10 के करीब तक रहती हैं, गर्मी में आपको सबसे ज्यादा भीड़ Deshbandhu की लस्सी की दुकानों में ही देखने को मिलेगी।


फिर आपको छोले भठूरे, पाव भाजी, लिट्टी चोखा, आदि ऐसे छोटे मोटे बहुत सारे Street Food की दुकाने मिल जाएगी


Jharia Hospital  – झरिया अस्पताल

झरिया की जितनी भी अस्पतालें है लघभग सभी 24 घंटे खुली रहती है, जिनमे भगानिया (Bhaganiya) सब्जी पट्टी, ठीक इसके कुछ दुरी पर Life Line Hospital है, फिर एक Maatri sadan.



वहीं बात करे झरिया के अंग्रेजी शराब दुकानों की तो सुबह करीब 10 बजेखुल जाती है और रात के करीब 10 साढ़े 10 के करीब बंद होती है, रात को यहाँ पर भी आपको अच्छी खासी भीड़ देखने को मिल जाएगी। लघभग झरिया की अन्दर की जितनी भी दुकाने है वो करीब 9 से साढ़े 9 बजे के बीच बंद हो जाती है लेकिन जितनी भी सड़क के किनारे दुकान है वो 10 साढ़े के करीब ही बंद होती है


खाद्यान संबंधित Transporting गाड़ियों के लिए झरिया बाजार में किसी भी तरह का No Entry नही है, वहीं यहाँ से जितनी भी कोयले की गाड़ियाँ कोयले ले के दुसरे राज्य जाती है वो रात के 10 बजे से लेकर सुबह करीब  5 से  6 बजे से पहले ही आवागमन कर सकती हैं। उसके बाद कोयले गाड़ियों के लिए No Entry लग जाती है

0 0 votes
Article Rating
0 0 votes
Article Rating

Leave a Reply

0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x