Sultan Movie very Interesting Facts – सुल्तान फिल्म के कुछ रोचक जानकारियां और तथ्य

Sultan movie full Information 

सुल्तान फिल्म से जुडी मजेदार रोचक जानकारियां 

  • Sultan Movie में काम करने के लिए सलमान ख़ान ने कोई फीस नही ली, बल्कि फिल्म से होने वाले मुनाफ़े में अपना ेगीि 25 % हिस्सा ही लिया है ।
  • Sultan फिल्म को बनाने में लगभग 70 करोड़ रूपए की लागत आई है।
  • Sultan फिल्म ने Box Office पर लगभग 560 करोड़ की कमाई की है जिसमें से 320 करोड़ की कमाई भारत से ही हुई है।
  • Sultan की शूटिंग 22 नवंबर 2015 को शुरू हुई थी। फिल्म को दिल्ली, हरियाणा और मुंबई में शूट किया गया था।
  • फिल्म में सलमान को अपना Body Weight कई बार बढ़ाना – घटाना पड़ा। एक बार उन्हें अपना Weight 95 किलो तक करना पड़ा जिसके लिए उन्हें काफ़ी मेहनत करनी पड़ी। एक बार तो उन्हें लगा कि उन्होंने फिल्म साइन करके गलती कर दी है।
  • फिल्म में सलमान हरियाणवी बोलते नज़र आते है जिसके लिए उन्हें काफ़ी अभ्यास करना पड़ा था।
  •  फिल्म में सलमान कई बार लंगोट पहने नज़र आएहै, सलमान ने इस पर कहा कि पूरी युनिट के सामने लंगोट पहनकर शूटिंग करने में उन्हें शर्म आती थी। एक बार तो उनकी आँखों में आंसू भी आ गए थे।
  • आपको जानकर हैरानी होगी कि फिल्म में सलमान ख़ान ने जो फाइट सीन किए है वह बिल्कुल असली हैं। हर फाइट सीन के पहले उसकी कई बार प्रैक्टिस की जाती थी।
  • YouTube पर सुल्तान का ट्रेलर तीन करोड़ से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है जिसे 2 लाख से भी ज्यादा लोगों ने लाइक किया है।
  • सुल्तान फिल्म 2016 की सबसे लंबी फिल्मों (170 मिनट) में से एक है जिसे सेंसर बोर्ड (Censor Board) ने भी बिना कोई पार्भीट काटे सर्टीफीकेट मिल गया।
  • फिल्म में सुल्तान के दोस्त का रोल निभाने वाले गोविंद का असली नाम अनंत शर्मा है।

0 0 votes
Article Rating
Dipu Sahani
Dipu Sahani

I live in Jharia area of ​​Dhanbad, I have studied till Intermediate only after that due to bad financial condition of home I started working, and today I work and write post together in free time............

0 0 votes
Article Rating

Leave a Reply

0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x