Nana patekar biography in hindi | नाना पाटेकर का जीवनी

आज बात करेंगे नाना पाटेकर के बारे में इन्हे कौन नही जानता। एक ऐसे शख्सियत वाला इंसान जो एक्टिंग की दुनिया जबरदस्त अभिनय करते हैं। और अभिनय ऐसा मानो वास्तविक में सच हो। नाना पाटेकर ने हिंदी और मराठी सिनेमा में अपनी दमदार अभिनय शैली और अनोखी डायलॉग डिलीवरी के लिए ख्याति प्राप्त की। फिल्म इंडस्ट्री में किसी भी फिल्म में काम करने के लिए बड़े अभिनेता 10 करोड़ रुपए के आसपास लेती हैं, जो जनता की ही होती है जिसमे फायदा भी सिर्फ फिल्म इंडस्ट्री वालो को ही होता है। जनता के हाथ में कुछ नही आता हां टाइम जरुर बर्बाद होता है। बात करें नाना पाटेकर की संपत्ति के तो नाना पाटेकर के पास कम से कम अभी के वक्त में 50 करोड़ के आसपास होगी। उनकी मेहनत की कमाई और वह एक फिल्म करने के 2-3 करोड़ से ऊपर ही लेते हैं।

नाना पाटेकर का जीवन परिचय : Nana Patekar biography

Nana Patekar real nameविश्वनाथ पाटेकर
Birth (जन्म)1 जनवरी सन् 1951
Birth place ( जन्म स्थान)महाराष्ट्र के रायगढ़ मुरुड जंजीरा
Age (उम्र)72 साल
हाइट5 फुट 7 इंच
राशिमकर
Father’s name (पिता का नाम)दिनकर पाटेकर
Mother name ( माता का नाम)संजनाबाई पाटेकर
Brother name (भाई का नाम)अशोक पाटेकर और दिलीप पाटेकर
Sister name ( बहन का नाम)बहन नहीं है
School (स्कूल)समर्थ स्कूल दादर पश्चिम (मुम्बई)
Collage/Universityजे जे इंस्टीट्यूट ऑफ एप्लाइड आर्ट कॉलेज मुम्बई
Education qualificationस्नातक
Occupation (पेशा)ऐक्टर, लेखक, प्रडूसर और डायरेक्टर
Wife name (पत्नी का नाम)नीलकांति पाटेकर (अभिनेत्री)
son’s name ( बेटे का नाम)मल्हार पाटेकर
Daughter’s name (बेटी का नाम)नहीं है
Networth (संपत्ति) लगभग 55 करोड़
1st Movies debut ( पहली फिल्म)गमन (1978)
Homtown (गृहनगर)
Home (घर)
Hobbiesस्केच करना, राइफल शूटिंग करना, पढ़ना, लेखन करना, योगा करना और खाना बनाना

नाना पाटेकर का जन्म व परिवार

Nana patekar biography in hindi

नाना पाटेकर का जन्म 1 जनवरी सन् 1951 में महाराष्ट्र के रायगढ़ के मुरुड जंजीरा गाँव में एक मराठी परिवार में हुआ। नाना पाटेकर का असली नाम विश्वनाथ पाटेकर है। नाना की राशि मकर है पिता का नाम गजानंद पाटेकर है, जो उस समय कपड़े का धंधा करते थे, माता जी का नाम संजनाबाई पाटेकर (दिनकर पाटेकर) है जो एक गृहणी थी। नाना पाटेकर की एक भी बहन नही है। सिर्फ़ दो भाई हैं एक का नाम अशोक पाटेकर और दूसरा का नाम दिलीप पाटेकर, इनके 5 भाई थे लेकिन बचपन में बाकी भाइयों की मौत हो गई थी। नाना पाटेकर की हाइट 5 फीट 7 इंच है, इनके आंखो का रंग गहरा भूरा है। नाना पाटेकर की शादी नीलकांति पाटेकर से हुई। नाना पाटेकर का एक बेटा है जिसका नाम मल्हार पाटेकर है लेकिन इनकी एक भी बेटी नही है।

नाना पाटेकर का बचपन आर्थिक तंगी में गुजरा। उनके पिता के बिजनेस पार्टनर की धोखाधड़ी के कारण परिवार को भारी नुकसान हुआ। जिसके चलते वे सड़क पर आ गए थे। जिससे परिवार का गुजारा चल सके। नाना 13 साल के थे, तब इनके पिताजी को व्यापार में बहुत नुकसान हुआ था। ‌उसमें उनके साथी ने उनको धोखा दे दिया था और सारा प्रॉपर्टी और धंधा हड़प लिया। उस वक्त नाना पाटेकर की उम्र मात्र 13 साल थी। और स्थिति यहां तक बन गई थी कि अब नाना पाटेकर के पिताजी को अपने जमीन जायदाद को बेचना तक पड़ गया था। और उस नुकसान का भरपाई करना पड़ा। जिसके बाद से घर की स्थिति और खराब हो गई एक और का खाना का जुगाड़ हो पाना मुश्किल हो रहा था। नाना पाटेकर ने कम उम्र में ही पोस्टर पेंटिंग जैसे काम शुरू कर दिए थ। नाना पाटेकर की माता जी का निधन 99 साल की उम्र में हुई।

नाना पाटेकर को बचपन से ही खाना बनाना सीख गए थे। जब नाना पाटेकर नाटक किया करते थे तब ही इनकी शादी नीलकांति पाटेकर से साल 1978 में 27 साल की उम्र में हुई। जो की पुणे रहने वाली है, उस वक्त नाना पाटेकर प्रति महीने मात्र साढ़े ₹700 के करीब कमाते थे। और शो करने के नाना पाटेकर को अलग से ₹50 मिलते थे। नाना की पत्नी नीलकांति पाटेकर ₹2500 महीने के कमाती थी। इनकी पत्नी बैंक में काम करती थी। और उनकी पत्नी ने तो यहां तक कह दिया था कि तुम जब तक नाटक करना चाहते हो करो तब तक मैं काम करती हूं। मुझे पूरा यकीन है कि तुम एक दिन अपने काम में जरुर सफल होंगे। नाना की पत्नी नीलकांति पाटेकर मराठी थिएटर में भी काम किया करती थी। इन दोनों की मुलाकात थिएटर के दौरान ही हुई थी।

जब उनका बच्चा हुआ लेकिन किसी कारणवश उनकी मृत्यु हो गई। जिसके बाद से नाना पाटेकर बहुत उदास रहने लगे। उसके बाद उनके दूसरे बेटे का जन्म हुआ जिसका नाम उन्होंने मल्हार रखा। जिसके बाद नाना पाटेकर थोड़ा खुश रहने लगे। कुछ समय बाद कुछ वैवाहिक समस्याओं के कारण वे अलग रहते हैं, हालांकि तलाक नहीं हुआ।

पढ़ाई (Education )

शुरुआती प्राथमिक पढ़ाई लिखाई समर्थ स्कूल दादर पश्चिम से की जो मुम्बई में है। उसके बाद हाई स्कूल की पढ़ाई सर जे जे इंस्टीट्यूट ऑफ एप्लाइड आर्ट कॉलेज मुम्बई से की, उसके बाद ग्रेजुएशन पूरी की। नाना पाटेकर जी को राइफल शूटिंग करना, पढ़ना, लेखन करना, योगा करना और खाना बनाना अच्छा लगता है। नाना स्कूल से आने के बाद उसके बाद घर से करीब 8 किलोमीटर दूर चुना भट्टी जाकर, फिल्म के पोस्टरों को पेंट किया करते थे। चुना भट्टी एक जगह का नाम है। इस काम से नाना पाटेकर को एक वक्त का खाना और महीने का ₹35 मिलते थे। नाना पाटेकर की घर के आर्थिक स्थिति बहुत खराब हो गई थी। तो अपने दोस्तों के यहां चले जाते थे यूं ही बात करने के लिए ये सिर्फ एक बहाना होता था मिलने का, वास्तविक में तो उन्हें भूख लगी होती थी और वह इस आस में ज्यादा रहते थे कि दोस्त कुछ खाने को पूछे।

Nana patekar biography in hindi

नाना पाटेकर के पिता हर साल गणेश उत्सव का आयोजन किया करते थे जिस का संचालन वे खुद करते थे। उसके पिता के चले जाने के बाद पिताजी की याद में उस रिवाज को चालू रखा है। अब नाना पाटेकर गणेश उत्सव का आयोजन धूमधाम से करते हैं। नाना पाटेकर की उम्र 28 साल रही होगी जब उनके पिता का देहांत हुआ था।

Nana Patekar filmy career : नाना पाटेकर फिल्मी सफर

नाना ने अपने करियर की शुरुआत थिएटर से की, उस वक्त महाराष्ट्र में नाटक हुआ करते थे रंगमंच पर जिसे देखने के लिए नाना पाटेकर के पिताजी नाना पाटेकर को छोटे में लेकर जाते थे। नाना पाटेकर जिससे प्रभावित भी हुए जिसका असर आप आज देख सकते हैं। नाना पाटेकर के पिता ने कभी भी नाना पाटेकर को नाटक करने से नहीं रोका लेकिन उनकी एक फिल्म है युगपुरुष जिसमें वे एक नाटक करते हुए दर्शाते हैं और उसमें उनके पिताजी नाटक के खिलाफ रहते हैं। उन्हें ना करने की बार-बार बात करते हैं लेकिन वह मानते नहीं है। इनकी पत्नी नीलकांति ने उन्हें अभिनय में साथ दिया। नाना पाटेकर की पहली हिंदी फिल्म 1978 में बनी ‘गमन’ थी। फिल्मी इंडस्ट्री में सबसे पहले इनको विजया मेहता के डायरेक्शन में काम करने का मौका मिला, फिल्म गमन (1978) से, गमन फिल्म को मुजफ्फर अली द्वारा डायरेक्ट किया गया था। और इस फिल्म में नाना पाटेकर के साथ फारुख शेख स्मिता पाटिल भी थे।

इसके बाद उन्होंने मराठी सिनेमा और कुछ बॉलीवुड फिल्मों में छोटी-मोटी भूमिकाएं निभाईं। 1988 में ‘सलाम बॉम्बे’ और 1989 में ‘परिंदा’ में उनके अभिनय ने उन्हें राष्ट्रीय पहचान दिलाई। ‘परिंदा’ के लिए उन्हें सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता का राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार और फिल्मफेयर पुरस्कार मिला। नाना बचपन से ही एक्टिंग का शौक रखते थे। स्कूल और कॉलेज के दिनों में वो स्कूल के नाटकों में भाग भी लिया करते थे। नाना पाटेकर पढ़ते भी थे साथ में रंगमंच से भी जुड़े रहते थे। हिंदी और मराठी के कई नाटक भी करते थे। नाना पाटेकर हिंदी फिल्मों के साथ-साथ इन्होंने मराठी के कई फिल्मों में भी अभिनय किया। एक्टिंग में आने से पहले नाना पाटेकर जी एडवरटाइजमेंट एजेंसी के लिए काम करते थे। जिसके लिए इन्हें ₹1200 तनख्वाह मिलती थी।

एक बार जब कहीं दूर एक नाटक का कार्यक्रम था तो उसे देखने के लिए उसके पिताजी पहुंच गए। यह देखकर नाना पाटेकर भी बहुत खुश हुए और सोचा कि अब वह आगे नाटक ही करेंगे।

नाना पाटेकर की पहली फिल्म

बहुत मना करने के बाद भी स्मिता पाटिल ने उन्हें डायरेक्टर और निर्देशक रवि चोपड़ा के पास ले गए। जिसके बाद फिल्म “आज की आवाज” में काम करने का मौका मिला जिसमें उन्हें नेगेटिव किरदार का रोल मिला। इन सब फिल्मों ने इनको तो कुछ पहचान नहीं दिलाई लेकिन इनकी एक फिल्म आई परिंदा जिस में विलेन का रोल किया था जिससे इनको एक पहचान मिली थी। फिर इनको एक ऐसी फिल्म जिनसे इनको एक पहचान मिली। उस फिल्म का नाम था आज की आवाज जो सन 1984 में आई थी। इस फिल्म में इनको मैन लीड रोल का काम करने का मौका मिला था। और इस फिल्म में एक्टिंग करने का मौका स्मिता पाटिल ने दिलवाई थी। स्मिता पाटिल ने रंगमंच सही जानती थी, जब वह नाटकों में काम किया करते थे।

उसके बाद नाना पाटेकर को फिल्म अंकुश में एक्टिंग करने का मौका मिला और इस फिल्म में भी इन्होंने दमदार एक्टिंग करके लोगों को चौंका दिया। नाना पाटेकर दोस्ती निभाने में भी आगे रहते हैं एक बार उनके दोस्त डायरेक्टर एन चंद्रा मदद करने के लिए उन्होंने अपने घर को तक को गिरवी रख दिया था। और बाद में जब उसकी आर्थिक स्थिति ठीक हो गई चंद्रा ने नाना पाटेकर को सारे पैसे वापस कर दिए। और साथ में गिफ्ट में स्कूटर भी दिया था। नाना पाटेकर को लगता था कि उनके पिताजी उनको प्यार नहीं करते हैं।

किन फिल्मों से इनको पहचान मिली

फिल्म क्रांतिवीर में इतनी जबरदस्त एक्टिंग की कि लोग उनकी एक्टिंग देखकर दंग रह गए। इतना बड़ा मुकाम पाने के बाद भी नाना पाटेकर बहुत ही सामान्य ढंग से रहते हैं। सामान्य जिंदगी जीते हैं एकदम आम लोगों की तरह रहते हैं लगता ही नहीं है कि यह एक बहुत बड़ा कलाकार है इतना सारा पैसा होने के बावजूद भी दिखावा नहीं करते हैं। नाना पाटेकर सोशल वर्कर है एक संस्थान भी बनाई है जिसके माध्यम से ना नाना पाटेकर जी गरीब लोगों की मदद भी करते हैं। महाराष्ट्र के हजारों किसानों की मदद की। एक जमाने में दूरदर्शन पर कार्टून आया करती थी जिसका नाम था द जंगल बुक उसमें नाना पाटेकर ने शेर खान की आवाज दी थी।

प्रहार: द फाइनल अटैक (1991): नाना ने इसका निर्देशन भी किया। नटसम्राट (2016): मराठी सिनेमा में शानदार अभिनय नाना ने फिल्म ‘प्रहार’ की तैयारी के लिए माराठा लाइट इन्फैंट्री के साथ तीन साल तक प्रशिक्षण लिया और 1988 में टेरिटोरियल आर्मी में मानद कप्तान बने। 1999 के कारगिल युद्ध के दौरान उन्होंने मराठा लाइट इन्फैंट्री रेजिमेंट में मानद मेजर के रूप में सेवाएं दीं।

Nana patekar film/movies list

फिल्मडायरेक्टरप्रडूसर
गमन (1978)
आज की आवाज (1984)रवि चोपड़ाबी आर चोपड़ा
अंकुश (1986)एन चंद्राएन चंद्रा
मोहरे (1988)रघुवीर कुलअपा दांडेकर
सलाम मुंबई (1988)मीरा नायरमीरा नायर
परिंदा 1989विधु विनोद चोपड़ाविधु विनोद चोपड़ा
प्रहार (1991)नाना पाटेकरसुधाकर बोकाडे
अंगार (1992)शशीलाल के नायरशशीलाल के नायर
राजू बन गया जेन्टलमन (1992)अज़ीज़ मिर्जाविवेक वसानी, जी. पी. सिप्पी
तिरंगा (1993)मेहुल कुमारमेहुल मूवीज प्र. लि.
क्रांतिविर (1994)मेहुल कुमारमेहुल मूवीज प्र. लि.
हम दोनों (1995)शफ़ी इनामदाररवि मल्होत्रा, टीनु पांडे
खामोशी दा मूसिकल (1996)संजय लीला भंसालीSLB Films
अग्निसाक्षी (1996)पार्थो घोषबिंदा ठाकरे
गुलाम ए मुस्तफा (1997)पार्थो घोषपी. जी. श्रीकांत, दिनेश गांधी
यशवंत (1997)अनिल मट्टूशालीमार इंटरनेशनल
युगपुरुष (1998)पार्थो घोषविजय मेहता
वजूद (1998)एन चंद्राएन चंद्रा
कोहराम (1999)मेहुल कुमारमेहुल कुमार
गैंग (2000)मज़हर खानमज़हर खान, भरत शाह
तरकीब (2000)एस्माईल श्रॉफजी मेहता
शक्ति दा पावर (2002)कृष्णा वामसीश्रीदेवी
वध (2002)नाना पाटेकरदिलीप धनवानी
आंच (2003)राजेश कुमार सिंहपूनम झावर, बी. एल. सबू
भूत (2003)राम गोपाल वर्मानितिन मनमोहन, रोहित कुमार
डरना मना है (2003)प्रवाल रमनराम गोपाल वर्मा
अब तक छप्पन (2004)शिमित अमीनराम गोपाल वर्मा
पक पक पकाक (2005)गौतम जोगलेकरआशीष रेगो
अपराहन (2005)प्रकाश झाप्रकाश झा
ब्लफमास्टर (2005)रोहन सिप्पीरमेश सिप्पी
फिर हेरा फेरी (2006)नीरज वोराफिरोज ए. नाडियावाला, फरहजान शेख
टैक्सी नं 9211 (2006)मिलान लूथरिया रमेश सिप्पीरोहन सिप्पी
वेलकम (2007)अनीस बजमीफिरोज ए. नाडियावाला
बोम्मालत्तम (2008)भारथिराजापॉल पंडियान, डॉ राज टी. राजन
हॉर्न ओके प्लीज (2009)राकेश सारंगसमी सिद्दईकि
राजनीति (2010)प्रकाश झाप्रकाश झा, पूजा शेट्टी देओरा
तुम मिलों तो सही (2010)कबीर सदानंदनिखिल पंचामीया
पाठशाला (2010)मिलिंद उकेअहमद खान, शाइरा खान
शागिर्द (2011)टिगमणशु धूलियाहुसैन शेख
देऊल (2011)उमेश विनायक कुलकर्णीDevisha Films
कमाल धमाल मालामाल (2012)प्रियदर्शनpercept Picture company
डॉ प्रकाश बाबा आमटे (2014)समरुद्धि पोरेसमरुद्धि पोरे
दा अटैक ऑफ 2611 (2015)राम गोपाल वर्मापराग साँघवी
वेलकम बैक 2015अनीस बजमीफिरोज ए. नाडियावाला
नट सम्राट (2016)महेश मांजरेकरनाना पाटेकर, विश्वाश जोशी
गोलमाल अगैन (2017)रोहित शेट्टीरोहित शेट्टी, संगीता अहीर, हेटवी करिया
वेडिंग ऐनवर्सरी (2017)शेखर एस झाV K Productions
काला (2018)पा. रानीजिथधनुष (Wunderbar Films)
अपला मानुस (2018)सतीश रजवाड़ेअजय देवगन, अभिनव शुक्ला
हाउस्फुल 4 (2019)फरहाद सामजीसाजिद नाडियावाला, हेटवी करिया
इट्स माइ लाइफ (2020)अनीस बाज़मीबोनी कपूर, संजय कपूर, श्रीदेवी
तड़का (2022)प्रकाश राजप्रकाश राज, समीर दीक्षित, जतिश वर्मा
हेरा फेरी 3 (2023) upcomingप्रियदर्शनफिरोज ए. नाडियावाला

नाना पाटेकर को लेकर हुए विवाद

  • नाना पाटेकर ने अभिनेता संजय दत्त के साथ काम ना करने की कसम खाई क्योंकि जब उनके घर से गैर कानूनी हथियार बरामद हुए थे और उन्होंने संजय दत्त के पैरोल पर भी विरोध जताया था। 
  • एक फिल्म शूटिंग के दरमियान फिल्म की अभिनेत्री तनुश्री दत्ता ने नाना पाटेकर के साथ किसी भी प्रकार का सीन करने से सीधा इनकार कर दिया। और बाद में तनुश्री दत्ता ने फिल्म के निर्माता और डायरेक्टर सहित अन्य लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज करवा दी। इस अभिनेत्री का कहना था कि नाना पाटेकर के साथ सीन करने में असहज महसूस कर रही। जिसके बाद उन्हें इस गाने से निकाल दिया गया था। उसके बाद नाना पाटेकर ने कहा कि तनुश्री उनकी बेटी की तरह है उनका कोई गलतफहमी हुई है।
  • अक्टूबर 2018 में तनुश्री ने नाना पाटेकर पर यौन शोषण का आरोप लगाया था। करीब 15 साल पहले 2008 में एक फिल्म की शूटिंग के दौरान नाना पाटेकर ने गलत तरीके से उसे छूने की कोशिश की। थी ऐसा आरोप लगाया गया था तनुश्री ने।
  • नाना का मनीषा कोइराला के साथ प्रेम संबंध भी चर्चा में रहा, लेकिन यह रिश्ता टूट गया।

नाना पाटेकर को मिले अवार्ड्स

  • फिल्म फेयर अवॉर्ड (1993) बेस्ट परफॉरमेंस ऐक्टर नेगटिव रोल
  • राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार (1995) फिल्म क्रांतिवीर सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का
  • राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार (1997) फिल्म अग्निसाक्षी सर्वश्रेष्ठ खलनायक
  • पद्मश्री सम्‍मान
  • राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार (1990) – परिंदा (1989): सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता का।
  • क्रांतिवीर (1994): सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का फिल्मफेयर पुरस्कार।
  • अग्नि साक्षी (1996), अपहरण (2005): सर्वश्रेष्ठ खलनायक का फिल्मफेयर पुरस्कार।

नाना पाटेकर को तीन राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार, चार फिल्मफेयर पुरस्कार, और 2013 में कला और सिनेमा में योगदान के लिए पद्मश्री पुरस्कार मिला। नाना पाटेकर एकमात्र अभिनेता हैं, जिन्होंने सर्वश्रेष्ठ अभिनेता, सहायक अभिनेता, और खलनायक की श्रेणियों में फिल्मफेयर पुरस्कार जीते।

नाना सामाजिक कार्यों में सक्रिय रहते हैं। उन्होंने अपने मित्र मकरंद अनासपुरे के साथ ‘नाम फाउंडेशन’ की स्थापना की, जो सूखा प्रभावित किसानों की मदद करता है। 2015 में उन्होंने आत्महत्या करने वाले किसानों के परिवारों को आर्थिक सहायता की। वे अपने पुणे के खड़कवासला में 25 एकड़ के फार्महाउस पर खेती करते हैं और फसल का लाभ मजदूरों में बांटते हैं। वे फिल्मों में अब कम सक्रिय रहते हैं, लेकिन सामाजिक कार्यों और अपने फार्महाउस पर समय बिताते हैं। नाना पाटेकर न केवल एक शानदार अभिनेता हैं, बल्कि एक सामाजिक कार्यकर्ता, देशभक्त, और सादगी पसंद इंसान भी हैं। उनके जीवन का संघर्ष, उपलब्धियां, और सामाजिक योगदान उन्हें भारतीय सिनेमा और समाज में एक विशेष स्थान दिलाते हैं।

नाना पाटेकर का जन्म कब हुआ?

1 जनवरी 1951

नाना पाटेकर का जन्म कहाँ हुआ?

महाराष्ट्र के रायगढ़ मुरुड जंजीरा में

नाना पाटेकर कि पहली फिल्म?

गमन (1978)

नाना पाटेकर एक फिल्म का कितना पैसा लेते हैं?

आज के समय में 2 से 3 करोड़ से ऊपर

नाना पाटेकर के कितने बेटे हैं?

एक बेटा मल्हार पाटेकर

क्या नाना पाटेकर इंडियन आर्मी में थे?

नहीं लेकिन एक फिल्म के खातिर थोड़ी बहुत सिर्फ ट्रेनिंग लेनी पड़ी

नाना का असली नाम क्या है?

विश्वनाथ पाटेकर बचपन में यहीं नाम रखा गया था

Anshuman Choudhary

I live in Jharia area of ​​Dhanbad, I have studied till Intermediate only after that due to bad financial condition of home I started working, and today I work and write post together in free time............