T20 World Cup अगले महीने यानी October से शुरू होने जा रही है जो UAE (United Arab Emirates) में होगी। इसके भारत का पहला ही मैच पाकिस्तान के साथ 24 October 2021 को होगी, उसके बाद 31 October को न्यूजीलैंड के साथ और उसके बाद 3 November को अफगानिस्तान के साथ है।
24 October
पाकिस्तान
31 October
न्यूजीलैंड
3 November
अफगानिस्तान
5 November
Qualifier
8 November
Final
तो भारत की तरफ से कौन कौन से खिलाड़ी T20 World Cup में खेलने के लिए चयनित हुए है? बीसीसीआई (BCCL) ने लिस्ट जारी कर दी है।
T20 World Cup indian team player list
विराट कोहली (कप्तान)
रोहित शर्मा ( Vice Captain)
Kl राहुल
सूर्य कुमार यादव
ऋषभ पंत
ईशान किशन
हार्दिक पंड्या
रवीन्द्र जडेजा
राहुल चहर
रवीन्द्रचंद्रन अश्विन
अक्षर पटेल
वरुण चक्रवर्ती
जसप्रित बूमराह
भुनेश्वर कुमार
मोहम्मद शम्मी
रवीन्द्रचंद्रन अश्विन 4 सालो के बाद T20 World Cup में खेल रहा है इससे पहले रवीन्द्रचंद्रन अश्विन जुलाई 2017 में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला था। पुरे 4 over किये थे जिसमे वो करीब 39 रन दिए थे और एक भी हासिल नहीं कर सकी थी,
बाकी 3 और खिलाड़ियों को भी इस लिस्ट के नीचे रखा गया है, जब कोई खिलाड़ी चोटिल हो जाता है या फिर अन्य किसी तरह की समस्या आती है तो बाकी ये 3 खिलाड़ी में से कोई भी खेल सकता है।
जो नहीं खेल रहे है उसका नाम है शिखर धवन, यज़ुवेंद्र चहल, कुलदीप यादव को इस बार ये ख़िलाड़ी T20 वर्ल्ड कप में अपनी जगह नहीं बना पाई है।
I live in Jharia area of Dhanbad, I have studied till Intermediate only after that due to bad financial condition of home I started working, and today I work and write post together in free time............