खान सर का जीवनी | Khan sir Biography in hindi

खान सर का जीवन परिचय : Khan sir Biography

आज के वक्त में खान सर एक महान शिक्षक है, जो बहुत से गरीब वर्ग के युवा छात्रों को बहुत ही कम फीस लेकर पढ़ाने का काम करते हैं। और तो और जिन छात्रों कि घर कि आर्थिक स्थिति एकदम ठीक नहीं है, खान सर उनसे एक पैसा तक नहीं लेते हैं, बल्कि उनकी और सहायता करते हैं। खान सर का पढ़ाने का तरीका इतना सरल है कि कैसा भी छात्र हो पढ़ने में कमजोर है। वो एकदम से पढ़ने में तेज हो जाता है। इसलिए आज के वक्त मे खान सर के पास जितना छात्र – छात्राएं पढ़ते हैं उतना किसी भी शिक्षक के पास नहीं पढ़ते हैं। आखिर खान सर कौन है? कहाँ से आए हैं? इनका असली नाम क्या है? क्योंकि बीच में एक दफा इनके नाम को लेकर बहुत विवाद हुआ था। आखिर इनका असली नाम क्या है? मुस्लिम होकर भी मुस्लिम समुदाय के बारे उलटी सीधी बयान क्यों देते है।

ये सच में मुस्लिम या फिर हिन्दू है ऐसा बहुत से लोग सोचने लगे थे। लेकिन असल मे वास्तविकता क्या है ये शायद ही किसी किसी को पता होगी। तो आज इन्ही सब मुद्दों को लेकर बात करेंगे। खान सर के बारे में अलग अलग समुदाय के कुछ लोग बहुत ही भला बुरा कहते हैं। खासकर मुस्लिम समुदाय के ही लोग, न जाने ऐसा क्या हुआ था कि इनके कोचिंग सेंटर पर ही किसी ने बम फेंकवा दिया था। खान सर एक मुस्लिम होते हुए भी मुस्लिम राष्ट्र पाकिस्तान को हमेशा भला बुरा कहते हुए सुने ही होंगे। पढ़ाते समय कहीं से न कहीं से पाकिस्तान कि टाँग खींचते रहते हैं।

खान सर कि फोटो

आखिर पाकिस्तान के बारे में Khan sir इतनी बुराई क्यों करते हैं? इसके पीछे आखिर वजह क्या है? सीधी सी बात है खान सर का जन्म हिन्दुस्तान में हुआ है तो क्या हिन्दुस्तान की बुराई करेगा। हर आए दिन पाकिस्तान ऐसी ऐसी हरकते करते हैं मजबूरन एक सच्चे देशभक्त को उसके बारे में उलटी सीधी बयान देने मेने मजबूर हो जाते हैं। पाकिस्तान हमेशा भारत के खिलाफ कोई न कोई साजिश रचता ही रहता है। कहीं बम ब्लास्ट तो कहीं अंधाधुंध गोलियां चलाते रहते हैं। और पाकिस्तान वैसे भी आतंगवादियों को संरक्षण प्रदान करता है। ये पूरी दुनिया को अच्छे से पता है, आधा से ज्यादा तो गद्दार भारत देश में ही छिपकर बैठा रहता है। और उसको छिपाने वाला भी उसी का साथी ही होता है। जिस वजह से पाकिस्तान हमेशा बदनाम रहता है।

खान सर सरकार के खिलाफ भी बोलते है ऐसा नहीं की नहीं बोलते हैं। जहाँ सरकार गलती करती है और जहाँ सरकार काम अच्छा करती है तो उसकी तारीफ भी करती है। खान सर हर मुद्दे पर अपनी राय भी देते हैं ये एक ऐसे टीचर है जो सरकार की गलती को पकड़ते हैं। और उसे सुधारने का प्रयास भी करते हैं, ऐसा नहीं वैसा करना चाहिए था।

खान सर का प्रसिद्ध नामKhan sir
Real & Controversy NameFaizal Khan/फैजल खान
खान सर का जन्म3 जून साल 1990 or 93
खान सर की उम्र32 साल
जन्मस्थानगोरखपुर, उत्तर प्रदेश
खान सर के पिता का नामबशीर खान
Height5 फुट 6 इंच
खान सर की माता का नाम
खान सर के पिता का नामA Retired Army officer
खान सर का भाईNow a Commander in army
राष्ट्रीयताभारतीय
कॉलेजइलाहबाद यूनिवर्सिटी ( B.sc, M.sc)

खान सर का जन्म, परिवार व शिक्षा ( Birth, family & Education)

खान सर का जन्म 3 जून सन्न 1990 को उत्तर प्रदेश राज्य के गोरखपुर में मध्यमवर्गीय परिवार हुआ। इनके पिताजी बशीर खान एक रिटायर्ड फौजी है, और इनके एक बड़े भाई जो सेना में कमांडो हैं। और खान सर का भी सपना था को वो भी देश की सेवा करे। और बीच में इन्होंने NDA की परीक्षा भी निकाल ली थी। सब कुछ होने के बाद जब उनका मेडिकल हुआ तो खान सर को छांट दिया गया। क्योंकि उनका हाथ थोड़ा सा टेढ़ा था जिसके कारण उन्हे रिजेक्ट कर दिया। ये आम घटना है लगभग लोगो का हाथ टेढ़ा होता है। उसके बाद थोड़ा उदास हो जाते हैं लेकिन हार नहीं मानते है। उसने सोचा क्यों न सस्ते से सस्ते और गरीब बच्चों को मुफ्त में पढ़ाया जाये।

खान सर ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा देवरिया के परमार मिशन स्कूल, भाटपार रानी से प्राप्त की। उन्होंने इलाहाबाद विश्वविद्यालय (अब प्रयागराज विश्वविद्यालय) से विज्ञान में स्नातक (B.Sc.) और मास्टर डिग्री (M.Sc.) पूरी की। इसके अतिरिक्त, उनके पास भूगोल में स्नातकोत्तर (M.A.) की डिग्री भी है

इनका असली नाम क्या है? इससे बहुत से लोगों को कोई फरक नहीं पड़ता है। खान सर को लोग अधिक खान सर के नाम से ही जानते हैं। और हम भी उसी नाम से जानते हैं, कुछ लोगों के मुताबिक इनका नाम फैजल खान बताते हैं। हो सकता है ये इनका नाम हो लेकिन मुझे उससे कोई फरक नहीं पड़ता। क्योंकि जब मैं स्कूल में पढ़ता था उस समय मेरे बहुत मुस्लिम दोस्त थे मैं उसके ईद पर उसके घर गया ऐसा नहीं कि नहीं गया। और आज के वक्त में भी बहुत से दोस्त है लेकिन जीवन के संघर्ष में सब बिछड़ गए। सब अपने अपने घर कि आजीविका चलाने में व्यस्त हो गए लेकिन आज भी कुछ दोस्त अनलाइन कनेक्टेड है।

पता नहीं नाम में क्या रखा है गर आज नाम के चक्कर में रहते है। ऐसा होता तो शायद एपीजे अब्दुल कलाम जी कभी भारत के राष्ट्रपति बन ही नहीं पाते। और सबसे बड़ी बात, देश को न कभी मिसाइल मिल पाती ,न ही कभी Nuclear Power. आज जितनी भी भारत देश में मिसाइलें है और Nuclear Power है, सब एपीजे अब्दुल कलम जी की ही देन है। उन्होंने अपना सारा जीवन देश के लिए कुर्बान कर दिया। कभी भी इन्होंने काम के दौरान बेवजह छुट्टी नहीं ली। और जब एपीजे अब्दुल कलम जी रिटायर्ड हुए थे तब भी उन्होंने शिक्षा को बढावा देने के लिए कहा की मुझे नई पीढ़ी तैयर करनी है। जो भारत को को विश्व गुरु बना सके और ये पीढ़ी बनाने के लिए मैं कालेजो में पढ़ाना चाहता हूँ अपनी टीचिंग प्रोफेशन के लिए वो Annamalai university तमिलनाडु साउथ चले गए।

खान सर को पढ़ाने का तरकीब कहाँ से आया

अपने परिवार में पिता और भाई की तरह ये खान सर भी आर्मी में जाना चाहते थे। और इसके लिए इन्होंने NDA की परीक्षा भी दी, और पास भी हुए। लेकिन जब मेडिकल हुआ तो खान सर छंटा गए, क्योंकि उनका हाथ थोड़ा सा टेढ़ा था जिसके कारण उन्हे रिजेक्ट कर दिया। उसके बाद थोड़ा उदास हुए , लेकिन हार नही माने। और 2010 में पटना, बिहार में “खान जीएस रिसर्च सेंटर” नाम से एक कोचिंग संस्थान की स्थापना की। और उसने सोचा क्यों न गरीब बच्चों को पढ़ाया जाये। तो किसी तरह खान सर ने कोचिंग शुरू किया, शुरू शुरू में उतने छात्र नहीं आते थे। और तो और कोचिंग के लिए कोई इनको रूम नहीं दे रहे थे। खासकर कुछ हिन्दू समुदाय के लोग, लेकिन किसी तरह रूम मिला। धीरे धीरे खान सर पढ़ाते रहे छात्र आते रहे, लेकिन उस बीच देश में कोरोना आ गया। कोरोना वायरस की वजह से खान सर कोचिंग हो गया बंद अब करे तो करे क्या? खान सर।

तो खान सर ने online पढ़ाने के लिए अप्रैल 2019 को Khan sir GS research center के नाम YouTube पर अपना एक चैनल बनाया। और पढ़ाना शुरू किया, इनकी पढ़ाने की जो शैली है वो एकदम सामान्य और सरल है इसे एक बार में आसानी से समझा जा सकता है दोबारा पूछने की आवश्यकता ही नहीं पड़ती है। खान सर हर छात्र को सस्ते से सस्ते और किसी को तो फ्री में पढ़ाते हैं। जिसकी आर्थिक स्थिति बहुत ख़राब होती है। तो इसके लिए शुरू में मुफ्त पढ़ाना शुरू किया, आज जो खान सर जो इतने प्रसिद्ध हुए पढ़ाने की शैली से ही हुए है, इतना आसान भाषा में समझाते है कि आज 2 – 2 हजार छात्रों को एक साथ पढ़ाते हैं और कम से कम उनके ऑफिसियल App के माध्यम से लाखो छात्र घर बैठे पढ़ते हैं।

खान सर की कमाई कितनी है? Khan sir YouTube earning, income, Net worth

खान सर की कुल संपत्ति लगभग 5-18 करोड़ रुपये आंकी गई है। इसके अलावा, उनकी कोचिंग और ऐप से भी आय होती है। एक समय था जब उनके पास बस का टिकट खरीदने के लिए भी पैसे नहीं थे (90 रुपये की कमी), लेकिन आज उनकी मेहनत ने उन्हें करोड़ों का मालिक बना दिया।वहीं बात करे खान सर की महीने की कमाई की तो फ़िलहाल कोचिंग से अच्छे खासे पासे कमा लेते है। 50000 छात्र है तो 300 के हिसाब से 1,50,000,00 रुपये हो जाता है। गर वहीं बात करे Khan sir की YouTube income की तो करीब 12 लाख से लेकर 30 लाख के बीच monthly कमा लेते होंगे। अब सोच रहें होंगे की इतना पैसा का खान सर करते क्या होंगे तो खान सर बहुत से पैसे डोनेशन में दे देते हैं। अनाथालय आदि में और भी बहुत सी ऐसी जगहों पर जहाँ पैसो की जरुरत होती है। इन्होंने गौशाला खोल रखी है इन्होंने अपने कोचिंग Centre के पास एक पुस्तकालय भी खोला है।

Khan sir GS research centerMusallahpur Haat, Chak Musallapur, Koiritola, Patna, Bihar 800004
Contact Number8757354880, 8877918018

आज खान सर के नाम को लेकर इतना विवाद क्यों है? Controversy क्यों हैं?

आज जो इनके नाम को लेकर विवाद हुआ था आज तक मैंने कहीं नहीं देखा था, कोई कहता है खान सर हिन्दू है कोई कहता है मुस्लिम है, कोई कहता है इनका नाम अमित सिंह कोई कहता है कि इनका नाम फैजल खान है। लोगों के बीच लोगों ने इतना अफवाह फैला दिया कि सब भ्रम में चले गए। आखिर ऐसी क्या बात हो गई, कुछ मुस्लिम समुदाय लोगो को कहना है इसने भारतीय और अन्य मुस्लिम समुदाय को अपशब्द बोले थे। जब कुछ समय पहले इन्होंने पाकिस्तान और फ़्रांस को लेकर विडियो बनाई थी। और बहुत से लोगो ने देखे भी होंगे जब वहां बात फ़्रांस और पाकिस्तान की कि जा रही थी। तो इसमें भारत के मुस्लिम लोगो से क्या लेना देना है। और तो और उसने पाकिस्तान के लिए भी नहीं कहा था, ऐसा खान सर का कहना है। खान सर ने पाकिस्तान एक आतंकवादी संगठन के लिए बोला था।

खान सर ने ये बात कई बार लोगो को बताई। लेकिन लोग मानने को तैयार ही नही और भारत के मुस्लिम लोग अपने सर ले लेते हैं। खान सर के यूट्यूब चैनल का क्या नाम Khan GS Research Centre है, इनके यूट्यूब चैनल पर आज कि तारीख में करीब 20.4 मिलियन से (2.44 cr) अधिक Subscribers है। बात करे इनके बाकी सोशल नेटवर्किंग साइटों कि तो इनके बहुत से follwer है आज कि तारीख मे। 2021 में खान सर ने एक ऐप भी लॉन्च किया, जिसके माध्यम से वे ऑनलाइन कोर्स प्रदान करते हैं। खान सर ने पटना में अपनी कोचिंग के अलावा दिल्ली में भी एक कोचिंग सेंटर शुरू किया है, जो जियाउद्दीन पुर, राजीव गांधी नगर में स्थित है।

Khan sir Wife, girlfriend

बात करे इनकी girlfriend की तो इनकी कोई girlfriend नहीं है, और इनकी सगाई यानि जो रिंग ceremony होती है। वो हो चुकी है, इनकी जिनसे शादी होने वाली है वो एक डॉक्टर है, जो सर का बढ़िया से इलाज करेंगे 2020 में ही इनकी शादी हो जाती लेकिन बीच ये चाइना वालो ने बीच में आकर इनकी शादी रोक दी। और साथ में और न जाने कितने ही ऐसे बहुत से युवा कुंवारे मार गए इस आस में कि अब लॉकडाउन हटेगी।

विवाद:

  • 2021 में फ्रांस-पाकिस्तान वीडियो विवाद: खान सर ने फ्रांस-पाकिस्तान संबंधों पर एक वीडियो बनाया, जो वायरल हुआ। कुछ लोगों ने इसे इस्लामोफोबिक बताया, जिसके कारण उनकी आलोचना हुई।
  • 2022 में RRB-NTPC विरोध प्रदर्शन: रेलवे भर्ती बोर्ड की NTPC परीक्षा के परिणामों पर उनके विश्लेषण वीडियो को उकसाने वाला माना गया। इसके बाद हिंसक प्रदर्शनों के संबंध में उनके और अन्य कोचिंग शिक्षकों के खिलाफ FIR दर्ज की गई थी।
  • नाम और धर्म पर विवाद: कुछ सोशल मीडिया पोस्ट में उनका नाम अमित सिंह बताया गया, जिसके कारण उनके धर्म और पहचान पर बहस छिड़ी। खान सर ने खुद स्पष्ट किया कि उनका असली नाम फैसल खान है। 2021 में एक तस्वीर, जिसमें उन्होंने भगवा शेरवानी और माथे पर चंदन का तिलक लगाया था, वायरल हुई, जिससे उनके धर्म को लेकर और सवाल उठे।
  • 2022 में गिरफ्तारी की मांग: कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने उनके एक वीडियो पर आपत्ति जताते हुए उनकी गिरफ्तारी की मांग की।

खान सर ने हमेशा विवादों में अपनी बात बेबाकी से रखी और कहा कि वे देशभक्ति और शिक्षा के लिए काम करते हैं। खान सर ने एक बार कहा था कि उनका नाम पूछने वालों को वे “राम मोहम्मद सिंह आजाद” बताते हैं, ताकि धर्म और जाति की बहस से बचा जा सके।

सामाजिक प्रभाव और उपलब्धियां

  • खान सर ने शिक्षा को सस्ता और सुलभ बनाने का प्रयास किया है। वे गरीब छात्रों को मुफ्त या कम शुल्क में पढ़ाते हैं।
  • उनके यूट्यूब चैनल ने शिक्षा को डिजिटल प्लेटफॉर्म पर ले जाकर लाखों छात्रों को प्रेरित किया।
  • उनकी किताबें, विशेष रूप से करंट अफेयर्स और उर्दू में, छात्रों के बीच लोकप्रिय हैं।
  • उनकी लोकप्रियता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि कई स्थानीय हस्तियां और सार्वजनिक व्यक्ति उन्हें सोशल मीडिया पर फॉलो करते हैं।

Anshuman Choudhary

I live in Jharia area of ​​Dhanbad, I have studied till Intermediate only after that due to bad financial condition of home I started working, and today I work and write post together in free time............