Blinkit Delivery Boy jobs In Dhanbad | Salary upto ₹25k to ₹30k

Blinkit Delivery Boy jobs in Dhanbad, Jhari, Salary ₹25,000 –₹30,000

बात करे Blinkit में डिलीवरी बॉय की जॉब्स की तो इसमें जॉब्स पाना बहुत ही आसान है। सबसे पहले आपके पास अपनी गाड़ी होनी चाहिए। उसके बाद आधार कार्ड, पैन कार्ड और एक बैंक अकाउंट होना चाहिए। जिसमे आपका सैलरी आएगा, आप इस blinkit डेलीवेरी पार्टनर से जुड़कर सैलरी बेसिस पर काम कर सकते हो या फिर कमीशन बेसिस पर काम कर सकते हो। वहीं बात करे धनबाद में blinkit डेलीवेरी जॉब्स की तो अभी धनबाद के आसपास एक भी blinkit स्टोर नहीं खुला है। लेकिन एक रिपोर्ट की माने तो कुछ ही महीनों में धनबाद में भी blinkit स्टोर खुल जाएगा क्योंकि झारखण्ड में कई जगह blinkit स्टोर खुल चुका है।

जमशेदपुर, रांची, मेदिनीनगर और शायद बोकारो में भी हाल फिलहाल में blinkit स्टोर खुला है। blinkit के आने से इसके माध्यम से आप अच्छी खासी आय कर सकते है अगर आप रेगुलर काम करते है तो। आप प्रतिदिन 800 से 1000 रुपये कमा सकते हो वो आपके मेहनत पर निर्भर करता है। मैंने भी दसूरे कूरियर से महीने का 15 से 20 हजार रुपये महिना का कमाया है। और अगर blinkit स्टोर धनबाद में खुल गया तो आराम से महीने का 25 से 30 हजार 8 से 10 घंटे काम करके कमाया जा सकता है। तो धनबाद में बहुत जल्द ही blinkit खुलने की उम्मीद है क्योंकि धनबाद के बगल बोकारो जिला मे blinkit स्टोरे खुल चुका है।

blinkit की कुछ महत्वपूर्ण तथ्य

  • blinkit ने हाल मे ही एक नया सर्विस शुरू की है जो काबिले तारीफ है। ये सर्विस 2 जनवरी 2025 से फ़िलहाल गुरुग्राम में शुरु हो चुकी है। आप Blinkit App के माध्यम से एम्बुलेंस भी बुक कर सकते है। और Ambulance मात्र 10 मिनट में पहुंच जाएगी। इस एंबुलेंस में ऑक्सीजन सिलिंडर, स्ट्रेचर, मॉनिटर मशीन, जरुरी दवाइयां और इंजेक्शन होगी। और ये सुविधा लोगों के बजट को मद्देनजर रखकर अफोर्टेबल कीमत पर दी जाएगी।  ये सर्विस धीरे धीरे सभी जगहों पर शुरू की जाएगी।

 Helpline email Any enquery- [email protected]

0 0 votes
Article Rating
Dipu Sahani
Dipu Sahani

I live in Jharia area of ​​Dhanbad, I have studied till Intermediate only after that due to bad financial condition of home I started working, and today I work and write post together in free time............

0 0 votes
Article Rating

Leave a Reply

0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x