Blinkit Delivery Boy jobs in Dhanbad, Jhari, Salary ₹25,000 –₹30,000
बात करे Blinkit में डिलीवरी बॉय की जॉब्स की तो इसमें जॉब्स पाना बहुत ही आसान है। सबसे पहले आपके पास अपनी गाड़ी होनी चाहिए। उसके बाद आधार कार्ड, पैन कार्ड और एक बैंक अकाउंट होना चाहिए। जिसमे आपका सैलरी आएगा, आप इस blinkit डेलीवेरी पार्टनर से जुड़कर सैलरी बेसिस पर काम कर सकते हो या फिर कमीशन बेसिस पर काम कर सकते हो। वहीं बात करे धनबाद में blinkit डेलीवेरी जॉब्स की तो अभी धनबाद के आसपास एक भी blinkit स्टोर नहीं खुला है। लेकिन एक रिपोर्ट की माने तो कुछ ही महीनों में धनबाद में भी blinkit स्टोर खुल जाएगा क्योंकि झारखण्ड में कई जगह blinkit स्टोर खुल चुका है।
जमशेदपुर, रांची, मेदिनीनगर और शायद बोकारो में भी हाल फिलहाल में blinkit स्टोर खुला है। blinkit के आने से इसके माध्यम से आप अच्छी खासी आय कर सकते है अगर आप रेगुलर काम करते है तो। आप प्रतिदिन 800 से 1000 रुपये कमा सकते हो वो आपके मेहनत पर निर्भर करता है। मैंने भी दसूरे कूरियर से महीने का 15 से 20 हजार रुपये महिना का कमाया है। और अगर blinkit स्टोर धनबाद में खुल गया तो आराम से महीने का 25 से 30 हजार 8 से 10 घंटे काम करके कमाया जा सकता है। तो धनबाद में बहुत जल्द ही blinkit खुलने की उम्मीद है क्योंकि धनबाद के बगल बोकारो जिला मे blinkit स्टोरे खुल चुका है।