Delivery Boy jobs in Dhanbad Salary upto ₹15,000 –₹20,000 | Direct Joining Job In Dhanbad Salary | Urgent Job in dhanbad with Contact number
बात करे Blinkit में डिलीवरी बॉय जॉब्स की तो इसमें जॉब्स पाना बहुत ही आसान है। सबसे पहले आपके पास अपनी गाड़ी होनी चाहिए, और एक स्मार्टफोन। उसके बाद आपका आधार कार्ड, पैन कार्ड और एक बैंक अकाउंट होना चाहिए। जिसमे आपका सैलरी आएगा, आप blinkit डेलीवेरी पार्टनर से जुड़कर सैलरी बेसिस पर भी काम कर सकते हो या फिर कमीशन बेसिस पर भी काम कर सकते हो। वहीं बात करे धनबाद में blinkit डेलीवेरी जॉब्स की तो धनबाद में फिलहाल 2 blinkit स्टोर खुल चुका है। और तीसरा अभी अभी अगस्त में अशर्फी हॉस्पिटल के पास खुला है। जहां पर आप blinkit स्टोर से जुड़कर काम कर सकते हैं। इससे पहले मार्च में बैंक मोड़ में खुल चुका है और उससे पहले फरवरी में सरायढेला में खुल चुका ह। जिसके लिए जो नजदीक है वो वहाँ पर काम कर सकता है।
धनबाद में धीरे धीरे बहुत से जगह पर Blinkit Grocery supar Store खुलेंगे। फिलहाल एक फरवरी में खुला है और दूसरा मार्च में खुल खुला ह। तीसरा अगस्त में अशर्फी हॉस्पिटल के पास खुल चुका है। जिसको भी धनबाद में blinkit में डिलीवरी बॉय का काम करना है। तो हमसे संपर्क कर जानकारी ले सकते हैं। किसी भी तरह का फालतू चार्ज या कमीशन नहीं लिया जाएगा बल्कि आपको ही बोनस मिलेगा।
जमशेदपुर, रांची, मेदिनीनगर और शायद बोकारो में भी हाल फिलहाल में blinkit स्टोर खुला है। blinkit के आने से आप अच्छी खासी इनकम कर सकते है। अगर आप रेगुलर काम करते है तो। वो आपके मेहनत पर निर्भर करता है। मैंने भी डेलीवेरी कूरियर से महीने का 15 से 20 हजार रुपये महिना का कमाया है। आराम से महीने का 15,000 से 25,0000 हजार रुपये 8 से 10 घंटे काम करके कमा सकते हैं।
Earn up to ₹15000 – 25000 per month by delivering orders with Blinkit like me.
Download the app and register yourself to start working with Blinkit. Register today and get a chance to earn up to ₹3000 extra as a joining bonus.
Blinkit में घर बैठे जल्द से जल्द डेलिवरी Id बनाने के लिए संपर्क करे।id बनते ही अगले दिन से काम चालू कर सकते हैं।
कॉल करने से पहले मैसेज करने का कारण जरूर बताए।
For any help, call me : – 8092388447
धनबाद में अब तक खुले सारे Blinkit स्टोर location
- सरायढेला
- बैंक मोड़
- अशर्फी हॉस्पिटल
आप अपने सबसे नजदीक के स्टोर में ज्यादा से ज्यादा काम करके ज्यादा अर्निग कर सकते है। तो जल्दी संपर्क करे।
Helpline email Any enquery- [email protected]
भारत में कुछ खुले Blinkit स्टोर जहां आप काम कर सकते हैं अगर आप इस इलाके से ताल्लुक रखते हैं तो आसानी से इसमे काम करके अच्छे खासे इनकम कर सकते हैं।
blinkit की कुछ महत्वपूर्ण तथ्य
- blinkit ने हाल मे ही एक नया सर्विस शुरू की है जो काबिले तारीफ है। ये सर्विस 2 जनवरी 2025 से फ़िलहाल गुरुग्राम में शुरु हो चुकी है। आप Blinkit App के माध्यम से एम्बुलेंस भी बुक कर सकते है। और Ambulance मात्र 10 मिनट में पहुंच जाएगी। इस एंबुलेंस में ऑक्सीजन सिलिंडर, स्ट्रेचर, मॉनिटर मशीन, जरुरी दवाइयां और इंजेक्शन होगी। और ये सुविधा लोगों के बजट को मद्देनजर रखकर अफोर्टेबल कीमत पर दी जाएगी। ये सर्विस धीरे धीरे सभी जगहों पर शुरू की जाएगी।