टाइगर जयराम महतो का जन्म 27 सितंबर 1994 को मानटांड़, तोपचाँची (धनबाद) मे बहुत ही गरीब परिवार मे हुआ।

जयराम महतो के पिता का नाम कृष्ण प्रसाद महतो है जो एक क्रान्तिकारी थे जो शहीद हो गए। माँ बीमार रहती है तो वो मामा घर में रहती है, चाचा है, दादी है और छोटा भाई है।

दादा जी और पिता का निधन एक ही साल हुआ था, पहले पिता शहीद हुए और कुछ महीने बाद दादा जी का निधन हो गया। इनके साथ चाचा रहते हैं जो जन्म से ही नहीं देख सकते हैं।

इनका घर मिट्टी का है, बारिश के दिन घर में पानी टपकता है। इनका प्रारंभिक शिक्षा गाँव के सरकारी स्कूल से हुई, बाद में इन्होंने धनबाद के P K ROY MEMORIAL COLLEGE मे दाखिला लिया।

उसके बाद बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय धनबाद से Ph.D कर रहे हैं, इंग्लिश में ऐसा नहीं कि इनको हिन्दी नहीं आती है।

आज 2024 के लोकसभा चुनाव में जयराम दादा गिरीडीह से सांसद के रूप में निर्दलीय खड़े हुए और पूरा विश्वास है कि जयराम ही ये चुनाव जीतेंगे।

सरकार से पीड़ित, पुलिस से पीड़ित लोग, किसी को भी किसी तरह कि समस्या हो। जयराम महतो हमेशा सब की  मदद के लिए तत्पर रहते है।

हमेशा कुछ न कुछ पढ़ते रहते हैं। जिससे कुछ न कुछ नया सीखते रहते हैं। आज जयराम हर छात्र की  हर संभव मदद करते है।

इनके पिता का 1993 में सर में चोट लगने से मृत्यु हो गई। झारखंड आंदोलन के जनक बिनोद बाबू  के साथ इनके पिता भी थे। पुलिस के साथ हुए झड़प में इनके पिता के सर पे चोट लगा जिसके कारण उनका देहांत हो गया