विराट कोहली 2002 में दिल्ली की अंडर-15 टीम के साथ अपना क्रिकेट करियर शुरू किया। वह 2003/2004 ट्रॉफी के लिए टीम के कप्तान बने

इनका प्रारम्भिक शिक्षा विशाल भारती पब्लिक स्कूल, दिल्ली से हुई। इनका विशेष ध्यान क्रिकेट पर था,  मात्र आठ-डास साल की उम्र मे इनके पिता ने इनको क्रिकेट क्लब मे प्रैक्टिस के लिए भेज दिया

सबसे पहली बार इनका नाम सराह जाने के साथ जोड़ा गया।यह मिस इंडिया रह चुकी थी तथा बॉलीवुड मे, बतौर एक्ट्रेस काम कर रही थी।

विराट ने राज कुमार शर्मा से दिल्ली क्रिकेट एकेडमी मे क्रिकेट सिखा तथा सुमित डोंगरा नाम की एकेडमी मे पहला मैच खेला टीह।

तमन्ना भाटिया  इन दोनों ने एक विज्ञापन मे साथ काम किया था उसके बाद से इनकी दोस्ती काफी गहरी हो गई तथा इन दोनों की डेटिंग की खबरे भी सामने आई पर यह रिलेशनशिप ज्यादा नही चली।

इजाबेल लिइट यह एक ब्राजील मॉडल और एक्ट्रेस है यह दोनों किसी बिजनेस मिटींग मे मिले थे। जब इजाबेल इंडिया आई थी तथा किसी काम से लगभग एक साल से ज्यादा वो यही इंडिया मे रही उस दौरान इनका मिलना-जुलना बढ़ा तथा इनकी डेटिंग की खबरें सामने आई

साल 2006 मे जब गंभीर बीमारी से इनके पिता की मृत्यु हुई, तब इन्होंने सब भूल कर रनजी ट्राफी सीरीज मे कर्नाटक के खिलाफ मैच खेलने का फैसला लिया बीच में नहीं छोड़ा

पूरे विश्व मे मात्र 8 क्रिकेटरों ने 20 ODI मे शतक बनाया है। उन 8 मे यह भी शामिल है, यह 20 ODI मे शतक लगाने वाले सबसे तेज क्रिकेटर है इनके पहले सचिन तेंदुलकर का नाम था।

विराट और अनुष्का ने 2013 में एक विज्ञापन कंपनी के लिये साथ काम किया था, यह इन दोनों की पहली मुलाकात थी।

बहुत से विवादों के बाद दिसम्बर 2017 मे विराट और अनुष्का ने इटली में जाकर शादी किया।